गाजा शहर में ‘हमास के सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करने’ के लिए इजराइल सेना का विस्तारित अभियान शुरू
एपी रंजन दिलीप
- 16 Sep 2025, 04:32 PM
- Updated: 04:32 PM
यरुशलम, 16 सितंबर (एपी) गाजा में रात भर हुए हवाई हमलों के बीच इजराइल की सेना ने मंगलवार को घोषणा की कि गाजा शहर में ‘हमास के सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करने’ के लिए उसका विस्तारित अभियान शुरू हो चुका है और निवासियों को दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी दी।
इजराइल की सेना के प्रवक्ता अविचे एड्री की यह घोषणा रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘गाजा जल रहा है’ और इससे इजराइल-हमास युद्ध और तेज हो गया है, क्योंकि हफ्तों की कूटनीति के बावजूद कोई भी संभावित युद्धविराम और भी दूर की कौड़ी बना हुआ है।
इसके अलावा, मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो इज़राइल से ऊर्जा संपन्न देश कतर पहुंचे, जहां उनके कतर के शासक अमीर से मिलने की योजना है, क्योंकि देश पिछले हफ्ते इजराइल के हमले से अब भी नाराज़ है, जिसमें पांच हमास सदस्य और एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी मारे गए थे।
अरब और मुस्लिम देशों ने सोमवार को एक शिखर सम्मेलन में इस हमले की निंदा की, लेकिन उन्होंने इज़राइल को निशाना बनाकर कोई बड़ी कार्रवाई करने से परहेज किया। इस तरह, इजराइल-हमास युद्ध में इजराइल के आचरण में किसी भी बदलाव के लिए कूटनीतिक दबाव बनाने की चुनौती पर ज़ोर दिया गया।
हालांकि, मिस्र ने इज़राइल के खिलाफ अपनी भाषा को कठोर करते हुये मंगलवार को वर्षों में पहली बार उसे व्यापक रूप से ‘दुश्मन’ कहा।
रुबियो ने अपनी रवानगी से पहले इजराइल में पत्रकारों से बात करते हुए संकेत दिया कि गाजा शहर पर आक्रमण शुरू हो गया है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमारे पास समझौते के लिए बहुत कम समय बचा है। हमारे पास अब महीने नहीं हैं, और शायद हमारे पास कुछ दिन और शायद कुछ हफ्ते ही बचे हैं, इसलिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण है।’’
उन्होंने गाजा के लिए एक तीव्र सैन्य अभियान से उत्पन्न खतरों को स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता, हमारी पहली पसंद, यह है कि यह बातचीत के ज़रिए और समाधान के ज़रिए समाप्त हो।’’
रुबियो ने कहा, ‘‘युद्ध से भी बदतर चीज़ एक लंबा युद्ध है, जो हमेशा के लिए चलता रहे। किसी न किसी समय, इसे ख़त्म होना ही होगा। किसी न किसी समय, हमास को निष्क्रिय करना होगा, और हम आशा करते हैं कि यह बातचीत के ज़रिए हो सके। लेकिन मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से, समय निकलता जा रहा है।’’
गाजा शहर में इजराइली सैन्य अभियान को विस्तारित करने की लगातार धमकी के बाद कैट्ज ने संकेत दिया कि यह शुरू हो चुका है।
मंगलवार की सुबह उन्होंने कहा, ‘‘गाजा जल रहा है।’’
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘(इज़राइली सेना) आतंकवादी ढांचे पर सख़्त प्रहार कर रही है और सैनिक बंधकों की रिहाई एवं हमास की हार के मद्देनजर परिस्थितियां बनाने के लिये बहादुरी से लड़ रहे हैं। हम न तो झुकेंगे और न ही पीछे हटेंगे - जब तक मिशन पूरा नहीं हो जाता।’’
संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को अनुमान लगाया था कि पिछले एक महीने में दो लाख 20 हजार से अधिक फलस्तीनी उत्तरी गाज़ा से पलायन कर चुके हैं। इजराइल की सेना ने अपना विस्तारित अभियान शुरू करने से पहले लोगों को गाजा शहर छोड़ देने के लिये चेताया था ।
गाजा को खाली करने की चेतावनी से पहले गाजा शहर के आसपास के क्षेत्र में करीब 10 लाख फलस्तीनी रह रहे थे।
गाजा के शिफा अस्पताल ने इस बीच जानकारी दी है कि वहां 20 लोगों के शव लाये गये हैं, जबकि 90 अन्य घायलों को वहां लाया गया है।
दूसरी ओर बंधकों के परिवारों ने नेतन्याहू से अभियान रोकने की गुहार लगाई। गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों के परिवार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के बाहर एकत्र हुए और उनसे गाजा सिटी में अभियान रोकने की गुहार लगाई।
एपी रंजन