नेपाल हिंसा: मप्र के छतरपुर के करीब 15 लोग काठमांडू में फंसे
सं ब्रजेन्द्र नोमान
- 10 Sep 2025, 09:26 PM
- Updated: 09:26 PM
छतरपुर (मध्यप्रदेश), 10 सितंबर (भाषा) नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और जारी हिंसा के बीच मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चार परिवारों के कम से कम 14 लोग काठमांडू में फंस गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये लोग घूमने और पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने नेपाल गए थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
परिवार के कुछ सदस्यों ने वीडियो जारी कर कहा कि वे जिस होटल में ठहरे हुए हैं, वहां भोजन नहीं मिल रहा है और वे इधर-उधर से बिस्कुट और अन्य खाद्य पदार्थ लाकर काम चला रहे हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों की सकुशल घर वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और संकट की इस घड़ी में उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता नागरिकों तक मदद पहुंचाना है।
यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश के छतरपुर के कुछ परिवारों के सदस्य नेपाल में हैं। इनकी चिंता करते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। भारत सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी कुशल भारत वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘संकट की इस घड़ी में हम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ नागरिकों की हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं।’’
छतरपुर के कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नेपाल में फंसे प्रदेश के नागरिकों से उनकी बात हुई है और उन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार से नियमित विमान सेवा शुरू हो जायेंगी। हम भारत सरकार के परामर्श के तहत काम कर रहे हैं।’’
जायसवाल ने बताया कि नेपाल में फंसे छतरपुर के लोगों की संख्या 12 से 15 के बीच है।
काठमांडू के होटल गंगासागर में फंसे छतरपुर निवासी निर्देश अग्रवाल ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वे चार व्यापारी परिवारों के साथ नेपाल घूमने आए थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग दो गाड़ियों से आए थे। कुल 14 लोग हैं, जिनमें एक से सात साल के पांच बच्चे हैं।’’
अग्रवाल ने बताया कि छतरपुर कलेक्टर जायसवाल का फोन आया था और उन्होंने सुरक्षित भारत ले जाने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘आज कुछ शांति है पर बाजार बंद है। एक होटल वाले ने आज शटर के अंदर से हम लोगों को खाना दे दिया था।’’
छतरपुर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक ललिता यादव ने कहा, ‘‘नेपाल में फंसे हमारे जिले के लोगों को लेकर हमें जानकारी मिली है। हमने नेपाल में होटल में फंसे लोगों से बातचीत की है। चूंकि ये सभी लोग हमारे विधानसभा क्षेत्र के हैं, इसलिए हमने मुख्यमंत्री मोहन यादव तक संदेश भिजवाया है। उनका जवाब भी आया है और उन्होंने त्वरित कार्रवाई की बात कही है।’’
अग्रवाल के साथ गए एक अन्य व्यापारी ने बताया कि वे जिस होटल में रुके हुए हैं, वहां पर खाने-पीने की समस्या हो रही है क्योंकि खाने का सामान खत्म हो चुका है।
उन्होंने बताया कि ब्रेड और नमकीन लेने के लिए होटल से बाहर जाना पड़ता है और बाहर निकलने में खतरा बना रहता है।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हालात ऐसे ही रहे तो स्थिति और भी खराब हो जाएगी।’’
व्यापारी ने एक वीडियो में कहा, ‘‘हालांकि अब नेपाल की सेना ने सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया है लेकिन प्रदर्शनकारी अब भी हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं।’’
भाषा सं ब्रजेन्द्र