रुपया छह पैसे टूटकर एक बार फिर 88.15 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर
राजेश राजेश अजय
- 09 Sep 2025, 09:24 PM
- Updated: 09:24 PM
मुंबई, नौ सितंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ एक बार फिर 88.15 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक व्यापार अनिश्चितताओं तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रुपये में यह गिरावट आई है।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारत पर अमेरिकी शुल्क की चिंताओं और वैश्विक व्यापार अनिश्चितताओं के कारण रुपया दबाव में रहा। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी ने भी निवेशकों की कारोबारी धारणा को प्रभावित किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.98 पर खुला और कारोबार के दौरान 88.19 के निचले स्तर पर पहुंच गया। लेकिन कारोबार के अंत में 88.15 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की गिरावट है।
शुक्रवार को, रुपया डॉलर के मुकाबले तीन पैसे बढ़कर 88.09 रुपये पर बंद हुआ था।
दो सितंबर को डॉलर के मुकाबले रुपये 88.15 के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था।
महाराष्ट्र सरकार ने ईद-ए-मिलाद के अवसर पर पांच सितंबर की बजाय आठ सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था, इसलिए सोमवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहा।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (मुद्रा एवं जिंस) अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क का मुद्दा रुपये पर दबाव बना रह सकता है। हालांकि, कुछ नरमी के संकेत दिख रहे हैं, लेकिन जब तक कोई घोषणा नहीं होती, बाजार की कारोबारी धारणा प्रभावित रह सकती है।’’
चौधरी ने कहा कि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कमजोरी, रुपये को निचले स्तर पर सहारा दे सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस सप्ताह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 87.80 से 88.45 के बीच रहने का अनुमान है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत गिरकर 97.29 पर रहा।
वैश्विक तेल मानक, ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.59 प्रतिशत बढ़कर 66.41 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार में, बीएसई सेंसेक्स 314.02 अंक बढ़कर 81,101.32 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 95.45 अंक चढ़कर 24,868.60 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 2,050.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश