दिल्ली : सचिवालय, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, यूसीएमएस को बम से उड़ाने की धमकी, अफवाह निकली
प्रीति माधव
- 09 Sep 2025, 07:00 PM
- Updated: 07:00 PM
नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) और विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय (यूसीएमएस) को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसे बाद में अफवाह करार दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि धमकी भरे संदेश में कहा गया कि तीनों स्थलों पर एक किलोमीटर के दायरे में आरडीएक्स लगाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत तुरंत समन्वित कार्रवाई की गई और बम निरोधक एवं निस्तारण टीम (बीडीडीटी) को उक्त तीनों स्थानों तैनात किया गया। गहन जांच के बाद बम की धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, ‘‘पूर्वाह्न करीब 11 बजे जीटीबी अस्पताल के यूसीएमएस से सूचना मिली कि उन्हें कॉलेज परिसर में बम होने के संबंध में एक ईमेल मिला है।’’
उन्होंने कहा कि एसओपी के अनुसार, कोई अफरा-तफरी मचाये कॉलेज को तुरंत खाली करा दिया गया।
डीसीपी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया और इमारत के हर कोने की जांच की गई। उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 1.30 बजे यह घोषणा की गई कि इमारत में कोई खतरा नहीं है और धमकी झूठी निकली।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, धमकी के संबंध में एक अलग सूचना भी मिली, जिसके बाद एहतियात के तौर पर दमकल की कई गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वल्सन ने एक बयान में कहा कि एमएएमसी और मुख्यमंत्री सचिवालय के पूरे इलाके की जांच की गई।
उन्होंने कहा, ‘‘ईमेल फर्जी निकला। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’
वल्सन ने कहा, ‘‘सचिवालय में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य), एसीपी कमला मार्केट और एसएचओ आईपी एस्टेट सहित वरिष्ठ अधिकारी तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे हैं, जबकि एमएएमसी में यह अभियान आईपी एस्टेट थाने के अतिरिक्त यातायात अधिकारी की निगरानी में चल रहा है।’’
उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
डीसीपी ने बताया कि साइबर थाना की एक टीम ईमेल के स्रोत और इसकी प्रामाणिकता की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह संदेश पिछले कुछ फर्जी धमकी भरे ईमेल से मिलता-जुलता हो सकता है।
उन्होंने कहा ‘‘प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलते हैं कि यह ईमेल संभवतः किसी अन्य राज्य के स्थान के लिए भेजा गया हो, लेकिन हम इसे पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और सभी एसओपी का पालन किया जा रहा है।’’
यूसीएमसी कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आज सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने कॉलेज के हर कोने की गहन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और अपराह्न करीब तीन बजे परिसर को खाली कर दिया गया।
इससे पहले कॉलेज ने एक नोटिस जारी कर कहा था, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि कॉलेज को आज दोपहर में बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल मिला है। कॉलेज इस संबंध में सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहा है। इसलिए हम कॉलेज में छात्रों के लिए सभी कक्षाएं स्थगित कर रहे हैं और छात्रों एवं कर्मचारियों से अनुरोध करते हैं कि वे सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज खाली कर दें।’’
पुलिस के अनुसार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), यातायात पुलिस और विशेष प्रकोष्ठ ने त्वरित प्रतिक्रिया में सहायता की। जांच के दौरान प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई तथा प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी सुरक्षा अभ्यास सावधानीपूर्वक किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा ‘‘ऐसे ई-मेल चाहे बाद में झूठे साबित हों, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।’’
यह घटना हाल के महीनों में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को मिल रही फर्जी धमकियों की श्रृंखला में एक और मामला है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अत्यधिक सतर्क हो गई हैं।
भाषा प्रीति