राजस्थान विधानसभा: अतिरिक्त कैमरे लगाए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी व हंगामा
पृथ्वी अमित
- 09 Sep 2025, 06:45 PM
- Updated: 06:45 PM
जयपुर, नौ सितंबर (भाषा) राजस्थान विधानसभा में कथित तौर पर अतिरिक्त कैमरे लगाए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को सदन में नारेबाजी व हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे गलत बताते हुए सदन की परंपरा के विपरीत बताया।
इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान भी कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी और हंगामे के कारण कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। सदन ने राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक पारित कर दिया।
भोजनावकाश के बाद सदन बैठा तो नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि सदन में विपक्ष के ऊपर अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां ऊपर कैमरे लगाए गए हैं। पूरी विधानसभा में पहले ही कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन सिर्फ विपक्ष को लक्ष्य बनाकर यहां कैमरे लगाए जाना व उनका निजी उपयोग करना गलत है। यह गलत है। यह हमारी विधानसभा की परंपरा नहीं रही।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र पारीक ने भी इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘सदन में अलग से कैमरों की व्यवस्था करना, सभी माननीय सदस्यों की निजता का हनन करना, यह न केवल परंपरा के खिलाफ है बल्कि घोर आपत्तिजनक है।’’
सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सदन का ये हॉल किसी का चैंबर नहीं है, किसी का बेडरूम या बाथरूम नहीं है। इसमें निजता कहां से आ गई? जो कुछ है सार्वजनिक है, सब देख रहे हैं।
इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने आसन के सामने आकर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी रही।
इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान खानपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े एक प्रश्न के जवाब के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूरक प्रश्न पूछना चाहा लेकिन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अनुमति नहीं दी। इस पर कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और वे अपनी सीट से उठकर आसन के निकट आ गए।
नारेबाजी और हंगामे के बीच अध्यक्ष देवनानी ने कार्यवाही को लगभग 20 मिनट, 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। सदन जब पुनः बैठा, तब भी कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी जारी रखी। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने स्थगन प्रस्तावों पर व्यवस्था दी और कार्यवाही दो बजे के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनाव में देरी के खिलाफ विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष जूली के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधायक आवास से विधानसभा तक पैदल मार्च भी किया।
विधानसभा के प्रवेश द्वार के बाहर इकट्ठा होकर कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी की। जूली ने कहा कि सरकार हार के डर से निकाय और पंचायत चुनाव करवाना नहीं चाहती।
वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित किया।
भाषा पृथ्वी