एसी में शॉर्ट सर्किट होने से परिवार के तीन सदस्यों और पालतू कुत्ते की मौत,बेटे को पड़ोसियों ने बचाया
जोहेब संतोष
- 08 Sep 2025, 11:36 PM
- Updated: 11:36 PM
(फोटो के साथ)
फरीदाबाद, आठ सितंबर (भाषा) फरीदाबाद में सोमवार को एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट होने कारण इमारत में आग लगने से एक परिवार के तीन सदस्यों और उनके पालतू कुत्ते की मौत हो गई जबकि एक सदस्य को पड़ोसियों ने बचा लिया।
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि कमरे में लगे एसी का कम्प्रेसर फटने से आग लगी।
पुलिस के अनुसार ग्रीन फील्ड कॉलोनी के बी ब्लॉक में स्थित इमारत में आग लगने के बाद दम घुटने से सचिन कपूर (51), उनकी पत्नी रिंकू कपूर (48) और उनकी बेटी सुजैन (13) की मौत हो गई जबकि दंपत्ति के बेटे आर्यन कपूर (24) के पैरों में फ्रैक्टर हुए हैं और नजदीकी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर के मूल निवासी सचिन लगभग 25 साल से फरीदाबाद में रह रहे थे और ‘शेयर ट्रेडिंग’ का काम करते थे।
पुलिस ने बताया कि परिवार पांच साल पहले ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहने आया था और इमारत की दूसरी मंजिल किराए पर ले रखी थी।
उन्होंने इमारत की तीसरी मंजिल पर अपना कार्यालय बनाया था, जबकि राकेश मलिक और उनकी पत्नी रितु मलिक अपने बेटे के साथ पहली मंजिल पर रहते थे। इमारत की चौथी मंजिल रजत गोयल नामक व्यक्ति के परिवार ने किराए पर ले रखी थी।
रितु ने बताया कि वह रात करीब 3:15 बजे उठीं तो देखा कि बाहर एसी में आग लगी हुई है। कुछ ही मिनटों में आग दूसरी मंजिल तक फैल गई जहां कपूर परिवार रहता है।
उन्होंने बताया कि सचिन ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ भागने की कोशिश की, लेकिन छत का दरवाजा बंद होने के कारण वे फंस गए।
उन्होंने कहा, "चारों ओर धुआं था और सीढ़ियों के पास उनका दम घुट गया। पड़ोस की इमारत में रहने वाले विमलेश और उनके बेटे मयंक ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।”
उन्होंने कहा, "जब वे आग पर काबू नहीं पा सके, तो मयंक छत के रास्ते सचिन की इमारत में गया। उसने गेट तोड़ा, जिससे धुआं बाहर निकला और फिर आर्यन को छत के रास्ते बाहर निकाला। शीशा चुभने से आर्यन के फ्रैक्टर हो गया।”
जब पुलिस, दमकल विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग दंपति और उनकी बेटी को बचाने पहुंचे, तो तीनों सीढ़ियों पर बेहोश पड़े मिले।
उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी की टीम ने रजत गोयल के परिवार को भी चौथी मंजिल से छत के रास्ते बाहर निकाला।
रितु मलिक ने कहा कि आग खराब वायरिंग के कारण लगी। उन्होंने बताया कि वह लगभग पांच साल पहले इस इमारत में रहने आई थीं।
उन्होंने कहा, "तब से, वायरिंग में समस्या आ रही है। फ्लैट खरीदने से पहले, मैंने बिल्डर राकेश यादव से वायरिंग बदलने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।”
ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी के प्रभारी कृपाराम ने कहा, "हमने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग एसी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी।"
भाषा
जोहेब