आरजी कर भ्रष्टाचार मामला : सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस विधायक अतिन घोष से पूछताछ की
रवि कांत रवि कांत संतोष
- 29 Aug 2025, 07:38 PM
- Updated: 07:38 PM
कोलकाता, 29 अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता स्थित सरकारी आरजी कर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितता के मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक अतिन घोष से शुक्रवार को करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सीबीआई के दो अधिकारियों की टीम, सशस्त्र केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी के साथ अपराह्न करीब 2.15 बजे घोष के उत्तरी कोलकाता स्थित श्यामबाजार स्थित आवास पर पहुंची।
सीबीआई पिछले साल संस्थान परिसर में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले के साथ-साथ इस मामले की भी जांच कर रही है।
कोलकाता नगर निगम के उपमहापौर घोष श्रीरामपुर से विधायक सुदीप्तो रॉय के बाद मामले के संबंध में एजेंसी की पूछताछ का सामना करने वाले तृणमूल कांग्रेस के दूसरे विधायक हैं।
पूछताछ के बाद बाहर आते हुए घोष ने कहा कि उन्होंने सीबीआई अधिकारियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों के उत्तर दिए, लेकिन इस आधार पर कोई विवरण देने से इनकार कर दिया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जांच एजेंसी ने उनके बयान दर्ज किये।
हालांकि, घोष ने पुष्टि की कि एजेंसी के प्रश्न अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के कार्यों के इर्द-गिर्द थे। वह स्थानीय काशीपुर-बेलगछिया निर्वाचन क्षेत्र के विधायक होने के नाते इस समिति के पदेन सदस्य थे।
घोष ने कहा, ‘‘ मैं वर्ष 2021 से स्थानीय विधायक हूं और आरजी कर रोगी कल्याण समिति की लगभग 8-10 बैठकों में भाग ले चुका हूं। समिति की सालाना तीन-चार बैठकें होती थीं और सीबीआई अस्पताल का प्रशासन चलाने में समिति की भूमिका और उसमें मेरी संलिप्तता के बारे में जानना चाहती थी। ’’
एजेंसी के नोटिस को रोककर यह प्रमाणित किया गया कि विधायक से बीएनएसएस की धारा 179 के तहत मामले के गवाह के रूप में पूछताछ की गई थी।
सीबीआई अधिकारी शाम करीब पांच बजे घोष के परिसर से बाहर चले गए।
तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने कहा, ‘‘सीबीआई ने मुझे फोन करके बताया था कि वे इस मामले में मुझसे पूछताछ करना चाहते हैं। पहले तो मुझे उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ क्योंकि आजकल जालसाजों के ऐसे ही फर्ज़ी फोन आते रहते हैं। मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि एजेंसी मेरे घर आई।’’
सीबीआई ने इस मामले में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और सभी फिलहाल कारागार में हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत