मुख्यमंत्री पटेल ने गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के क्षेत्रीय संस्करण की शुरुआत की
योगेश रमण
- 28 Aug 2025, 06:23 PM
- Updated: 06:23 PM
अहमदाबाद, 28 अगस्त (भाषा) मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के क्षेत्रीय संस्करण की शुरूआत की। इसका उद्देश्य प्रत्येक क्षेत्र की विशेषताओं को उजागर करते हुए स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना तथा जिलों में निवेश आकर्षित करना है।
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि 'वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन' उन जिलों में निवेश आकर्षित करने में मदद करेगा, जहां चुनिंदा औद्योगिक क्षेत्रों के लिए अनुकूल परिवेश है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेहसाणा में आयोजित होने वाली पहली क्षेत्रीय सम्मेलन के लिए जापान ने साझेदार देश बनने पर सहमति व्यक्त की है।
पटेल ने कहा कि ये सम्मेलन अक्टूबर से शुरू होकर चार अलग-अलग क्षेत्रों या जोन में आयोजित किए जाएंगे। इन्हें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) की तर्ज पर डिजाइन किया गया है, जिसकी शुरूआत पहली बार 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी।
उन्होंने यहां क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में कहा, "बिजली, पानी और उचित सड़क संपर्क की कमी के कारण गुजरात काफी समय तक स्थिर रहा। यह प्रधानमंत्री मोदी ही थे जिन्होंने अपनी दूरदृष्टि से महज ढाई दशक में (पहले मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में) गुजरात को देश के विकास का इंजन बना दिया।"
पटेल ने कहा कि 22 साल पहले मोदी द्वारा शुरू किए गए वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन की बदौलत गुजरात कई औद्योगिक घरानों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बन गया है।
उन्होंने कहा कि 'वोकल फॉर लोकल' अभियान के साथ-साथ, प्रधानमंत्री ने सभी से 'लोकल फॉर ग्लोबल' की अवधारणा पर भी ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है, जिसमें घरेलू उत्पादों को विश्व बाजारों में ले जाना और भारतीय वस्तुओं के लिए एक ब्रांड पहचान बनाना शामिल है।
पटेल ने कहा, "वैश्विक स्तर पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए, राज्य सरकार वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन की इस अनूठी पहल के साथ आ रही है। यह सम्मेलन गुजरात के चार अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा।"
पटेल ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले की अपनी पहचान है और वे कुछ विशिष्ट उत्पादों के लिए जाने जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य गुजरात सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग, वित्तीय सेवाओं और हरित गतिशीलता क्षेत्रों के लिए एक रणनीतिक स्थान के रूप में उभरा है।
पटेल ने कहा, "ये क्षेत्रीय सम्मेलन उन जिलों में निवेश आकर्षित करने में मदद करेंगे जहां पहले से ही किसी विशेष क्षेत्र या क्षेत्रों के लिए अनुकूल परिवेश मौजूद है। ये आयोजन जिलों के विकास के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव साबित होंगे।"
उद्योग आयुक्त पी. स्वरूप के अनुसार, वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का 11वां संस्करण 2027 में आयोजित किया जाएगा। पिछला शिखर सम्मेलन जनवरी 2024 में हुआ था।
स्वरूप ने कहा, "2027 में होने वाले इस मुख्य शिखर सम्मेलन से पहले, हम अगले एक वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में चार क्षेत्र-विशिष्ट क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित करेंगे। उत्तरी क्षेत्र के लिए पहला सम्मेलन नौ और 10 अक्टूबर को मेहसाणा के गणपत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।"
भाषा योगेश