दिल्ली में लूटपाट के लिए पीड़ितों का गला घोंटने वाले गिरोह के दो सदस्य मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
रंजन माधव
- 27 Aug 2025, 06:42 PM
- Updated: 06:42 PM
नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) दिल्ली के केशवपुरम इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद ‘गला घोंटू गिरोह’ के दो कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के सदस्य लूटपाट से पहले शिकार का गला घोंटकर उनकी हत्या कर देते थे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अजय उर्फ कंगारू (33) और रवि उर्फ गोटिया (30) के रूप में हुई है, दोनों लॉरेंस रोड इलाके में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि ये दोनों हाल ही में हुई एक डकैती के मामले में वांछित थे, जिसमें रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात प्रेमबाड़ी पुल के पास एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी और फिर उसका मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और नकदी लूट ली गई थी।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया, "दोनों बदमाशों ने मौके से भागने से पहले कथित तौर पर उसका पर्स भी छीन लिया, जिसमें 15,000 रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।"
पीड़ित के परिजनों की शिकायत के आधार पर केशवपुरम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गईं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार शाम को एक टीम को केशवपुरम स्थित एक होटल और एक बैंक्वेट हॉल के पास दो लोगों की मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की और कंगारू ने मुख्य आरक्षक मोहित पर गोलियां चला दीं।’’
उन्होंने बताया कि इसके बाद आत्मरक्षा में मुख्य आरक्षक ने जवाबी कार्रवाई की और एक गोली आरोपी के दाहिने पैर के घुटने के नीचे लगी। उसे तुरंत काबू कर लिया गया और उसके साथी को भी पकड़ लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक खोखा और एक कारतूस एवं चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने बताया कि उनके पास से 5,350 रुपये की नकदी भी जब्त की गई।
डीसीपी ने कहा कि घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और इलाके में सक्रिय रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कंगारू केशवपुरम पुलिस थाना इलाके का एक बदमाश है और उस पर पहले भी शस्त्र अधिनियम, चोरी, छिनैती, सेंधमारी और मादक पदार्थ निरोधक एनडीपीएस अधिनियम के उल्लंघन सहित 12 मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके साथी गोटिया के खिलाफ चोरी, हथियार संबंधी अपराध और डकैती के सात मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों से जुड़ा एक नया मामला भी दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर केशवपुरम पुलिस थाने की एक टीम मंगलवार रात को एक होटल पहुंची, जहां दो लोग एक एकांत जगह पर बैठे थे।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान, दोनों संदिग्धों ने कथित तौर पर डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा रंजन