ममकूटाथिल के खिलाफ लगाए गए आरोप एकत्र जानकारी के अनुसार सही हैं: कांग्रेस नेता चेन्निथला
सिम्मी मनीषा
- 26 Aug 2025, 11:37 AM
- Updated: 11:37 AM
(टी जी बीजू)
तिरुवनंतपुरम, 26 अगस्त (भाषा) वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को कहा कि केरल के विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है क्योंकि पार्टी इस बात से संतुष्ट है कि उन पर लगाए गए महिलाओं के साथ ‘‘दुर्व्यवहार’’ के आरोपों के संबंध में एकत्र की गई जानकारी सही है।
चेन्निथला ने कहा कि यदि ममकूटाथिल निर्दोष हैं तो उन्हें यह साबित करना चाहिए।
यौन दुराचार के कई आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस नेता एवं पलक्कड़ के विधायक ममकूटाथिल को सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था।
चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी जो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाती हों।
इस समय विदेश में मौजूद चेन्निथला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से टेलीफोन पर कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ये आरोप सही हैं या नहीं, लेकिन एकत्र जानकारी कहती है कि ये सही हैं इसलिए हम सभी ने कड़ी कार्रवाई की वकालत की।’’
वरिष्ठ नेता ने ममकूटाथिल के खिलाफ पार्टी के फैसले को ‘‘साहसिक और आदर्शवादी’’ बताते हुए कहा कि इससे महिलाओं के सम्मान और अधिकारों को बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पलक्कड़ विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर पार्टी नेताओं में आम सहमति है।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पार्टी आलाकमान के नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद की गई।
ममकूटाथिल के खिलाफ अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। यह पूछे जाने पर कि ममकूटाथिल के लिए आगे का रास्ता क्या है, चेन्निथला ने कहा, ‘‘अगर वह निर्दोष हैं तो उन्हें यह साबित करना चाहिए। फिर हम इस फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं। यह उन पर निर्भर है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल ममकूटाथिल के मामले में पार्टी ने बहुत ही आदर्शवादी रुख अपनाया है। जब यह मुद्दा सामने आया तो पार्टी ने उनसे युवा कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को कहा। फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बाद में कुछ और खुलासे हुए। यह बहुत गंभीर था। फिर पार्टी नेताओं, हम सभी ने सामूहिक चर्चा की और उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का निर्णय लिया।’’
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य ने कहा कि ममकूटाथिल के खिलाफ कोई याचिका, प्राथमिकी या आरोप पत्र नहीं था लेकिन महिलाओं के प्रति उनके कथित दुर्व्यवहार का विवरण सार्वजनिक होने के बाद पार्टी ने कार्रवाई की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने सोचा कि सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की गरिमा और शुचिता को बनाए रखना बेहतर है। हमने यह एक साहसिक निर्णय लिया है। पार्टी इस तरह की गतिविधि को स्वीकार नहीं करती।’’
उन्होंने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी चुनौती दी कि वे भी अपने दलों में इसी तरह के आरोपों का सामना कर रहे नेताओं के खिलाफ ऐसा साहसिक निर्णय लें।
पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण पर लगे यौन दुराचार के आरोपों का जिक्र करते हुए चेन्निथला ने कहा कि वह अब भी भाजपा में हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम भाजपा और माकपा से बिल्कुल अलग हैं और हमारे रुख की पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता ने सराहना की है।’’
मलयालम अभिनेत्री रिनी एन. जॉर्ज द्वारा एक राजनीतिक दल के ‘‘युवा नेता’’ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाये जाने और उसके बाद भाजपा तथा माकपा की युवा शाखा ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) द्वारा प्रदर्शन करने के बाद ममकूटाथिल ने हाल में युवा कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
भाषा सिम्मी