रोहित ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक के साथ विश्व चैंपियनशिप की उम्मीदों को जीवंत किया
आनन्द नमिता
- 24 Aug 2025, 09:49 PM
- Updated: 09:49 PM
चेन्नई, 24 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी रोहित यादव ने रविवार को राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम से अगले महीने तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं।
स्टार लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर को विश्व चैंपियनशिप में सीधे प्रवेश के लिए 8.27 मीटर के क्वालीफाइंग मार्क को पार करना था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने 8.06 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, जो उनके लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए पर्याप्त था। उन्हें हालांकि विश्व चैंपियनशिप में जगह के लिए 27 या 28 अगस्त तक इंतजार करना होगा जब विश्व एथलेटिक्स क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी होगी।
चैंपियनशिप के पांचवें और अंतिम दिन 24 वर्षीय रोहित ने अपने तीसरे प्रयास में 83.65 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया।
उत्तर प्रदेश के ही सचिन यादव 83.20 मीटर की दूरी के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि महाराष्ट्र के प्रतिभाशाली शिवम लोहाकरे 80.20 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
राजस्थान के यशवीर सिंह भी विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम से विश्व चैंपियनशिप के लिए जगह बनाने की दौड़ में हैं। वह 76.22 मीटर के प्रयास के साथ चौथे स्थान पर रहे।
विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन को हासिल करने की अंतिम तिथि रविवार तक ही है। सचिन और यशवीर उन 36 एथलीटों की श्रेणी में हैं जो पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा पहले ही वाइल्ड कार्ड के माध्यम से विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं क्योंकि वह गत चैंपियन हैं। अगर रोहित इसमें जगह बनाते हैं, तो चार भारतीय इस भाला फेंक स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।
चोपड़ा 2023 में बुडापेस्ट में चैंपियन बने थे। उस विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले किशोर जेना और डीपी मनु राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पांचवें और छठे स्थान पर रहे।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की चयन समिति 28 अगस्त को भारतीय टीम का चयन कर सकती है।
पुरुषों की 400 मीटर दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले तमिलनाडु के विशाल टीके को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट चुना गया, जबकि उत्तराखंड की 3000 मीटर स्टीपलचेज धाविका अंकिता को महिला वर्ग का पुरस्कार मिला।
मेजबान तमिलनाडु ने ओवरऑल टीम चैंपियनशिप जीती, जबकि हरियाणा उपविजेता रहा। तमिलनाडु को पुरुष और महिला दोनों वर्गों की टीम चैंपियन भी चुना गया।
भाषा आनन्द