बहराइच पुलिस ने महिला व उसकी बेटियों की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया
शोभना खारी
- 23 Aug 2025, 11:38 AM
- Updated: 11:38 AM
बहराइच (उप्र), 23 अगस्त (भाषा) बहराइच जिले में एक विधवा महिला और उसकी तीन बेटियों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राम नयन सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनिरुद्ध कुमार बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि उसका साथी बालकराम फरार था जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि अनिरुद्ध द्वारा बताए गए संभावित ठिकानों पर बालकराम की तलाश के लिए पुलिस ने लगातार छापेमारी की और सर्विलांस सेल व अन्य संसाधनों के माध्यम से उसकी निगरानी की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि बालकराम मोतीपुर थाना क्षेत्र के रायबोझा स्थित गणेश मंदिर के पास मौजूद है जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया था कि रमईपुरवा गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार 2018 में संपत्ति विवाद के चलते अपने भाई संतोष कुमार की हत्या के आरोप में जेल गया था। उन्होंने बताया कि हत्या के कुछ महीने बाद जमानत मिलने पर अनिरुद्ध ने अपने भाई की पत्नी सुमन (36) पर जबरन संबंध बनाए और उसके साथ रहने लगा।
अधिकारी ने बताया कि उनकी दो बेटियां थीं छह साल की अंशिका और तीन साल की लाडो। उन्होंने बताया कि सुमन की अपने पति संतोष से भी एक बेटी नंदिनी(12) थी।
एएसपी ने बताया कि चूंकि सुमन, अपने पति संतोष की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह थी, इसीलिए अनिरुद्ध उस पर गवाही बदलने का दबाव बना रहा था लेकिन सुमन के इनकार के बाद अनिरुद्ध ने उसकी हत्या की साजिश रची।
तिवारी ने बताया कि सुमन हाल में अपनी तीन बेटियों के साथ मायके आई थी और 19 अगस्त को सुमन की मां रमपता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सुमन और उसकी तीनों बेटियां 14 अगस्त से लापता हैं।
सुमन के परिजनों को संदेह था कि अनिरुद्ध और उसके एक साथी ने चारों को जान से मारने की नीयत से अगवा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के गायघाट पुल के पास से अनिरुद्ध को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में अनिरुद्ध ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी बालकराम की मदद से सुमन और उसकी तीनों बेटियों को 14 अगस्त को मिहींपुरवा कस्बे में बुलाया था जिसके बाद वह उन्हें लखीमपुर खीरी जिले के खम्हरिया क्षेत्र में शारदा नदी पर बने एक पुल पर ले गया और चारों को नदी में धकेल दिया।
एएसपी ने बताया कि घटनास्थल के पास झाड़ियों से सुमन और लड़कियों के कपड़े, एक बच्ची के जूते और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। हालांकि, चारों के शव अब तक नहीं मिले हैं।
भाषा सं आनन्द
शोभना