सीएसआर के तहत पिछड़े और दूरदराज के जिलों पर ध्यान देने की जरूरत: फडणवीस
राजेश राजेश रमण
- 21 Aug 2025, 06:26 PM
- Updated: 06:26 PM
मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कंपनियों और निजी क्षेत्र की इकाइयों से आग्रह किया कि वे अपने कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) का ध्यान शहरी केंद्रों से हटाकर पिछड़े और दूरदराज के जिलों पर केंद्रित करें।
उन्होंने महाराष्ट्र में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक बदलाव लाने के लिए सरकार के साथ मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया।
फडणवीस ने महाराष्ट्र ग्राम सामाजिक परिवर्तन फाउंडेशन (वीएसटीएफ) की पांचवीं संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस पहल का अगला चरण अधिक समावेशी, जमीनी स्तर पर संचालित और परिणाम-उन्मुख होना चाहिए, जिसमें निजी कारोबारियों से नीति और कार्यान्वयन दोनों का समर्थन शामिल हो।
उन्होंने कहा, ‘‘सीएसआर प्रयास केवल शहरों तक ही सीमित नहीं होने चाहिए। हमें अविकसित ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।’’ उन्होंने दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए गांवों के भीतर संस्थागत संरचनाओं की आवश्यकता बतायी।
फडणवीस ने कहा, ‘‘ग्रामीण स्तर पर बदलाव केवल योजनाओं को लागू करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि स्वामित्व सृजन, क्षमता निर्माण और गति को बनाए रखना भी अहम है।’’
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने एसटीएल लिमिटेड द्वारा जल संरक्षण परियोजनाओं पर एक रिपोर्ट भी जारी की।
बैठक के दौरान लातूर में एक किसान-उत्पादक कंपनी के गोदाम का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन भी किया गया, जबकि गुणवत्ता प्रबंधन और हरित शहरी विकास जैसी पहल के लिए भारतीय गुणवत्ता परिषद, एसटीएल लि. और छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
बैठक में उपस्थित टाटा समूह के अध्यक्ष नोएल टाटा ने कहा कि समूह ने विदर्भ और अन्य पिछड़े क्षेत्रों में सतत विकास के लिए अपने सीएसआर फंड का 20-25 प्रतिशत हिस्सा निर्धारित किया है। समूह चंद्रपुर में कैंसर देखभाल सुविधाओं और अमरावती एवं सोलापुर के सरकारी अस्पतालों को भी सहायता प्रदान कर रहा है।
जेएसडब्ल्यू समूह की अध्यक्ष संगीता जिंदल ने गढ़चिरौली के 50 गांवों में विकास कार्यक्रमों को लागू करने की योजना की घोषणा की। साथ ही चंद्रपुर और अलीबाग में आगामी सीएसआर गतिविधियों की भी घोषणा की।
आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि बैंक पाँच जिलों के 104 गाँवों में कार्यक्रम चला रहा है और उसका लक्ष्य केंद्रित विकास सहायता के लिए प्रत्येक शाखा में एक स्कूल और प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय में एक अस्पताल को गोद लेना है।
भाषा राजेश राजेश