ठाणे में दही हांडी उत्सव: पांच साल के बच्चे सहित नौ लोग घायल
प्रीति रंजन
- 16 Aug 2025, 10:12 PM
- Updated: 10:12 PM
ठाणे, 16 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार को दही हांडी उत्सव के दौरान मानव पिरामिड बनाकर माखन भरी मटकियां तोड़ने के दौरान कम से कम नौ ‘गोविंदा’ घायल हो गए, जिनमें से कुछ की उम्र पांच और दस साल है। नगर निकाय के अधिकारियों ने शाम में यह जानकारी दी।
शिवसेना के स्थानीय नेता और महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक ने दावा किया कि वर्तक नगर में एक कार्यक्रम में एक समूह ने 10-स्तरीय मानव पिरामिड बनाया और रिकॉर्ड तोड़ दिए।
ठाणे नगर निगम आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मनाए जाने वाले इस उत्सव से पहले आयोजकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के इसमें भाग लेने पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने बताया कि पांच घायल गोविंदाओं को कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
तड़वी ने बताया कि इस हादसे में पारसिक नगर निवासी कृष्णा मिठू स्वयान (13) का दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई, जबकि दस वर्षीय समर बंसीलाल राजभर के सिर में चोट पहुंची है। वहीं, भांडुप निवासी पांच वर्षीय निशांत संतोष सावंत के बाएं कंधे में चोट लगी है। तीनों का कलवा अस्पताल में इलाज जारी है।
वागले एस्टेट निवासी शिवराज पवार (10) का बाएं हाथ में चोट लगने के कारण जिला अस्पताल में इलाज किया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद 14 साल से कम उम्र के बच्चे इसमें भाग लेते पाए गए। यह बेहद जोखिम भरा है।’’
ठाणे में दही हांडी उत्सव के दौरान भारी बारिश के बीच ‘गोविंदा’ टीम ने 10 स्तरीय पिरामिड बनाया और महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने इस संबंध में दावा किया कि यह एक ‘‘विश्व रिकॉर्ड’’ है।
उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने वाली कोंकण नगर राजा गोविंदा टीम को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की।
ठाणे में हुए उक्त कार्यक्रम के आयोजक सरनाईक के बेटे पुरवेश ने कहा, ‘‘इससे पहले हमारे मंच पर नौ स्तरीय पिरामिड का रिकॉर्ड बनाया गया था। आज कोंकण नगर के गोविंदाओं ने दस स्तरीय का रिकॉर्ड बनाया।’’
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पूरे महाराष्ट्र में दही हांडी का उत्सव मनाया जाता है। इस दिन युवा पुरुषों और महिलाओं की टोलियां मानव पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर रस्सी से लटकी हुई दही हांडी को तोड़ने की प्रतियोगिता में भाग लेती हैं।
भाषा
प्रीति