अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार
खारी नेत्रपाल
- 18 Aug 2025, 02:20 PM
- Updated: 02:20 PM
नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से सोमवार को अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
संसद8 लीड स्थगित लोस
हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
नयी दिल्ली: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) समेत कुछ मुद्दों पर लोकसभा में सोमवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
संसद12 आईआईएम विधेयक लोस
लोकसभा में भारतीय प्रबंध संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया गया
नयी दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान, गुवाहाटी की स्थापना करने और इसे देश के अन्य आईआईएम की सूची में शामिल करने के उद्देश्य से 2017 के कानून में संशोधन के प्रस्ताव वाला एक विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश किया गया।
दि3 दिल्ली स्कूल बम लीड धमकी
दिल्ली के द्वारका के तीन स्कूलों को बम की धमकी, परिसर खाली कराए गए
नयी दिल्ली: दिल्ली के द्वारका के तीन स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए जिससे विद्यार्थियों में दहशत फैल गई और प्राधिकारियों को परिसर खाली कराने पड़े।
प्रादे39 बिहार आयोग एसआईआर
निर्वाचन आयोग ने बिहार मतदाता सूची से हटाए 65 लाख लोगों के नाम सार्वजनिक किए
पटना: निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रकाशित मतदाता सूचियों के मसौदे से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम सोमवार को सार्वजनिक किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रादे18 बिहार यात्रा राहुल
‘वोट चोरी’ का नया हथियार है एसआईआर, ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के अधिकार की रक्षा करेंगे: राहुल
औरंगाबाद: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को ‘‘वोट चोरी का नया हथियार’’ करार दिया और कहा कि वह ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के अधिकार की रक्षा के लिए खड़े हैं।
प्रादे31 महाराष्ट्र बारिश लीड मुंबई
मुंबई में भारी बारिश; आईएमडी के ‘रेड अलर्ट’ के बाद स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित
मुंबई: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया, जिसके बाद महानगर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दि13 न्यायालय दिव्यांग कैडेट
न्यायालय ने सैन्य प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग हुए कैडेट की दुर्दशा पर केंद्र से जवाब मांगा
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान दिव्यांग होने के कारण चिकित्सा आधार पर सैन्य संस्थानों से बाहर कर दिए गए कैडेट्स की दुर्दशा पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सोमवार को इस मामले में केंद्र और रक्षा बलों से जवाब मांगा।
प्रादे26 ओडिशा पटनायक लीड स्वास्थ्य
बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को आज मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी : सूत्र
भुवनेश्वर: भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख एवं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की हालत अब ‘‘स्थिर’’ है और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। अस्पताल से जुडे एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
वि4 अमेरिका सिएटल परेड
सिएटल में पहली बार आयोजित ‘इंडिया डे परेड’ में भारतीय राज्यों की सांस्कृतिक झलकियां दिखाई गईं
न्यूयॉर्क/सिएटल: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सिएटल में पहली बार भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित ‘इंडिया डे परेड’ में भारत के सभी राज्यों की सांस्कृतिक झलकियां दिखाई गईं।
वि1 संरा बाढ़
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भारत, पाकिस्तान में अचानक आई बाढ़ में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान में हाल में आई अचानक बाढ़ के कारण हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया।
अर्थ13 रियल एस्टेट आवास
बेंगलुरु ‘प्रीमियम’ मकानों के महंगा होने के मामले में दुनिया के 46 शहरों में चौथे स्थान पर: नाइट फ्रैंक
नयी दिल्ली: बेंगलुरु ‘प्राइम’ आवासीय संपत्तियों की कीमतों में वृद्धि के मामले में दुनिया भर के 46 शहरों की सूची में चौथे स्थान पर है।
अर्थ5 जेएसडब्ल्यू स्टील पॉस्को
जेएसडब्ल्यू स्टील, पॉस्को समूह ने भारत में इस्पात संयंत्र स्थापित करने के लिए मिलाया हाथ
नयी दिल्ली: जेएसडब्ल्यू स्टील और दक्षिण कोरिया के पॉस्को समूह ने भारत में 60 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता का इस्पात संयंत्र स्थापित करने की संभावना तलाशने के लिए हाथ मिलाया है।
खेल9 खेल मंत्री विधेयक संशोधन
खेल प्रशासन में शीर्ष पदों के लिए अब कार्यकारी परिषद में सिर्फ एक कार्यकाल काफी
नयी दिल्ली: खेल मंत्रालय खेल महासंघों के शीर्ष पदों के लिए ‘युवा प्रशासकों और खिलाड़ियों’ को प्रोत्साहित करने के लिए पहले से निर्धारित दो कार्यकाल के पात्रता नियम को खत्म कर इसे सिर्फ एक कार्यकाल तक सीमित करना चाहता है।
खेल5 खेल चयन संभावना
एशिया कप के लिए टीम का चयन: गिल की पहेली को सुलझाना सबसे बड़ी चुनौती
नयी दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय चयन समिति संयुक्त अरब अमीरात में अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए मंगलवार को जब 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगी तो उसके सामने एक मजबूत टी20 ढांचे में शुभमन गिल जैसे शानदार बल्लेबाज को फिट करना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
भाषा खारी