गोंडा नहर हादसे में लापता बालिका का शव बरामद, मृतकों की संख्या हुई 12
सं जफर राजकुमार
- 04 Aug 2025, 04:51 PM
- Updated: 04:51 PM
गोंडा (उप्र), चार अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को नहर दुर्घटना में लापता हुई सात वर्षीय बालिका रचना का शव सोमवार दोपहर बाद बरामद किया गया जिसके साथ ही इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
यह घटना रविवार को उस समय हुई जब इटियाथोक थानाक्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी (बोलेरो) अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गई थी। हादसे के बाद 11 शव बरामद किये गये जबकि रचना लापता थी। उसकी तलाश में एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई, लेकिन रविवार को सफलता नहीं मिल सकी थी।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सोमवार को बताया कि बालिका का शव घटनास्थल से करीब 30-35 किलोमीटर दूर मनकापुर थानाक्षेत्र में कुड़ासन गांव के पास सरयू नहर से बरामद हुआ है तथा पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस बीच घटना के बाद जीवित बची पिंकी ने रविवार देर रात देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील से मिलकर अपनी लापता बहन की तलाश कराने की अपील की थी। हादसे के वक्त पिंकी भी ‘बोलेरो’ में सवार थी, लेकिन आगे की सीट पर बैठने के कारण वाहन का दरवाजा खुलते ही वह कूद गई और किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा पाई। उसके सामने ही उसकी मां और दो बहनों की डूबकर मौत हो गई।
सोमवार को जब लापता रचना का शव मिला, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हुई है। मृतकों का अंतिम संस्कार सोमवार रात अयोध्या में किया गया, जबकि मृत बच्चों को गोंडा में ही दफनाया गया।
हादसे के बाद से परिवार के मुखिया प्रहलाद गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार यही कहते दिखे कि अगर वह भी गाड़ी में होते तो शायद उनकी जान तो चली जाती लेकिन परिजनों की ऐसी दर्दनाक मौत न देखनी पड़ती। अब वह किसके लिए जिएं?
वाहनचालक सीता शरण का कहना है कि सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कुछ समझ ही नहीं आया। वाहन के अनियंत्रित होते ही वह गाड़ी का गेट खोलकर बाहर कूद गया और उसके साथ आगे की सीट पर बैठे दो लोग भी नहर में गिर गए। रचना तेज बहाव में बह गई।
बोलेरो में सीहागांव निवासी प्रहलाद के 13 परिजन और दो पड़ोसी बोलेरो में सवार थे, जो पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। रास्ते में बेलवा बहुता गांव के पास यह भीषण दुर्घटना हुई।
हादसे के दौरान चार लोग किसी तरह बचा लिए गए, जबकि अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
भाषा सं जफर