प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा अहम : सैनी
धीरज दिलीप
- 25 Jul 2025, 09:39 PM
- Updated: 09:39 PM
चंडीगढ़, 25 जुलाई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि भारत युवाओं का देश है और वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की कुंजी हैं।
उन्होंने स्वीकार किया कि यह एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, लेकिन पूरा विश्वास व्यक्त किया कि युवाओं की ऊर्जा और शक्ति से इसे सफलतापूर्वक प्राप्त किया जाएगा।
सैनी कुरुक्षेत्र में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025 के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता तथा खेल मंत्री गौरव गौतम भी उपस्थित थे।
सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 600 युवा प्रतिभागियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस पहल से युवाओं को एक-दूसरे से जुड़ने, विविध संस्कृतियों को समझने और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का बहुमूल्य अवसर मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश भर से युवा यहां आए हैं - कुछ उत्तर से, कुछ दक्षिण से, कुछ पूर्व और पश्चिम से।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपकी भाषाएं अलग-अलग हो सकती हैं, आपके खान-पान की आदतें अलग-अलग हो सकती हैं, और आपके लोकगीत और नृत्य अनोखे हो सकते हैं। लेकिन एक चीज़ जो हम सभी को एकजुट करती है, वह है भारतीय के रूप में हमारी पहचान। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत और हमारा साझा गौरव है।’’
युवाओं को संबोधित करते हुए सैनी ने उद्देश्यपूर्ण और प्रभावशाली जीवन जीने के लिए पांच प्रमुख सफलता मंत्र साझा किए।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखें, शिक्षा को केवल डिग्री प्राप्त करने के साधन के रूप में न देखें, बल्कि ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्राप्त करने के एक उपकरण के रूप में देखें, नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें, मूल्यों और अखंडता को कायम रखते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक के रूप में कार्य करें, तथा व्यक्तिगत विकास और राष्ट्रीय विकास में योगदान देने के लिए प्रौद्योगिकी का बुद्धिमानी और रचनात्मक रूप से उपयोग करें।
सैनी ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्र निर्माण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का सामूहिक कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की भूमिका विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे देश के भविष्य को आकार देने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।
भाषा धीरज