राहुल शतक के करीब, भारत तीसरे दिन लंच तक चार विकेट पर 248 रन
आनन्द नमिता
- 12 Jul 2025, 06:14 PM
- Updated: 06:14 PM
(तस्वीरों के साथ)
लंदन, 12 जुलाई (भाषा) ऋषभ पंत ने अपनी बाईं तर्जनी उंगली में दर्द के बावजूद रोमांचक अर्धशतक बनाया, लेकिन लंच के ठीक पहले रन आउट हो गए जिससे भारत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र के खेल के बाद चार विकेट पर 248 रन बना लिये।
लोकेश राहुल (98 नाबाद, 171 गेंद) लॉर्ड्स में अपने दूसरे और टेस्ट करियर 10वें शतक के करीब थे, तभी पंत (74 रन, 112 गेंद) ने सत्र के आखिरी ओवर में रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गये और अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कवर क्षेत्र से दौड़ते हुए शानदार थ्रो से विकेटों पर मारा जिससे इस सत्र में उनकी टीम को जश्न मनाने का मौका मिला।
राहुल और पंत ने हालांकि चौथे विकेट के लिए 198 गेंदों में 141 रनों की साझेदारी कर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी है।
मैच के पहले दिन विकेटकीपिंग करते हुए उंगली में लगी चोट के दर्द से जूझ रहे पंत ने जोफ्रा आर्चर की तेज गति के आगे अपने इरादे दिन के पहले ओवर में ही जाहिर कर दिये।
उन्होंने दिन की पहली गेंद पर ग्लांस कर चार रन बटोरने के बाद कदमों का इस्तेमाल करते हुए कवर क्षेत्र के ऊपर से आक्रामक शॉट खेला ।
दूसरे छोर से राहुल ने सधी शुरुआत करते हुए संभल कर बल्लेबाजी की।
दिन के शुरुआती ओवरों में जहां भारतीय बल्लेबाज सतर्कता से खेल रहे थे वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी में भी पैनापन की कमी दिखी।
इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों ने लगातार 31 डॉट गेंद डाली। पंत ने भारतीय पारी के 51वें ओवर में एक रन लेकर डॉट गेंदों पर विराम लगाया तो वहीं राहुल ने अगली गेंद पर चौका जड़ने के बाद कार्स के खिलाफ शानदार ऑन ड्राइव कर गेंद को चार रन के लिए भेजा।
उन्होंने इस गेंदबाज के अगले ओवर में हैट्रिक चौके के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया।
इंग्लैंड ने पंत के खिलाफ शुभमन गिल की बल्लेबाजी के समय की योजना लागू करते हुए विकेटकीपर को तेज गेंदबाजों के खिलाफ विकेटों के करीब लगाया लेकिन भारतीय विकेटकीपर ने जब आक्रामक रूख अपनाना शुरू किया तो उनका यह दांव कमजोर पड़ गया।
पंत को इस दौरान स्टोक्स की गेंद पर उंगली पर चोट लगी लेकिन उन्होंने फिजियो से इलाज के बाद बल्लेबाजी जारी रखी।
भारत ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 145 रन से करते हुए पहले घंटे में 52 रन जोड़े।
इंग्लैंड ने इसके बाद गेंद बदलने की मांग की जिसे अंपायरों ने मान लिया लेकिन उसके गेंदबाजों को इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
पंत ने स्टोक्स के खिलाफ फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी का दूसरा छक्का शोएब बशीर की गेंद पर जड़ा।
उनके रन आउट होने से इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने राहत की सांस ली।
भाषा आनन्द