हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की
नमिता पंत
- 10 Jul 2025, 03:10 PM
- Updated: 03:10 PM
बेंगलुरु, 10 जुलाई (भाषा) हॉकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को 14 जुलाई से सात अगस्त तक यहां साई केंद्र में आयोजित होने वाले सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 33 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की।
यह शिविर भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वह दो बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों (ऑस्ट्रेलिया दौरे और 29 अगस्त से सात सितंबर तक राजगीर में होने वाले हीरो एशिया कप) की तैयारी कर रही है।
एशिया कप का विजेता अगले साल 14 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले एफआईएच पुरुष विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा।
यूरोप में प्रो लीग 2024-25 के निराशाजनक अभियान (आठ मैच में महज एक जीत से तालिका में आठवें स्थान पर रहने) के बावजूद कोचिंग स्टाफ का ध्यान आगामी टूर्नामेंटों से पहले लय हासिल करने और महत्वपूर्ण विभागों में सुधार करने पर लगा है।
गोलकीपिंग इकाई में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, पवन और मोहित एचएस मौजूद हैं।
भारत की रक्षात्मक पंक्ति में सुमित, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, नीलम संजीप जेस, अमनदीप लाकड़ा, हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, संजय और यशदीप सिवाच शामिल होंगे।
वरुण कुमार रक्षात्मक पंक्ति से बाहर हैं क्योंकि वह इस समय भारत ‘ए’ टीम के साथ यूरोप दौरे पर हैं।
लेकिन पता चला है कि मुख्य कोच क्रेग फुल्टन कम से कम 8 से 22 अगस्त तक पर्थ में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ‘ए’ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विचार करेंगे।
मिडफील्ड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन है जिसमें राज कुमार पाल, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह, पूवन्ना चंदुरा बॉबी, राजिंदर सिंह, विष्णु कांत सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद और शमशेर सिंह शामिल हैं।
गुरजंत सिंह, अभिषेक, शिलानंद लाकड़ा, आदित्य अर्जुन लालगे, सेल्वम कार्थी, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, उत्तम सिंह और अंगद बीर सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ अग्रिम पंक्ति में काफी दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं।
शिविर से पहले मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘‘यूरोप में हमारे प्रो लीग मुकाबलों को देखते हुए हमें लगा कि हम मजबूत प्रदर्शन नहीं कर सके। हमें इस क्षेत्र में सुधार की जरूरत है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगले ट्रेनिंग शिविर के लिए हमारे लक्ष्य स्पष्ट हैं जिसमें हम अपने ‘डिफेंड टू काउंटर टू विन’ के दृष्टिकोण को बढ़ाना जारी रखेंगे। अब भी काम बाकी है, लेकिन बिहार में होने वाले एशिया कप की तैयारी के लिए यह एक रोमांचक समय है। उस टूर्नामेंट को जीतने का मतलब होगा विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना और यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। ’’
संभावित खिलाड़ी :
गोलकीपर: कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा, पवन, मोहित एचएस।
डिफेंडर: सुमित, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, नीलम संजीप जेस, हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, संजय, यशदीप सिवाच, अमनदीप लाकड़ा।
मिडफील्डर: राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, राजिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह, पूवन्ना सीबी, विष्णुकांत सिंह।
फॉरवर्ड: गुरजंत सिंह, अभिषेक, शिलानंद लाकड़ा, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, आदित्य अर्जुन लगागे, सेल्वम कार्थी, उत्तम सिंह, अंगद बीर सिंह।
भाषा नमिता