विजय होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार: टीवीके
देवेंद्र माधव
- 04 Jul 2025, 06:12 PM
- Updated: 06:12 PM
चेन्नई, चार जुलाई (भाषा) तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए उसकी तरफ से पार्टी के संस्थापक एवं प्रमुख विजय मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
इस संबंध में पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक में एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया।
साथ ही, पार्टी ने अगले माह बड़े पैमाने पर एक राज्य सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। पार्टी ने विचारधारा का प्रसार करने के लिए गांवों में जनसभाएं आयोजित करने का फैसला किया है।
इस मौके पर विजय ने कहा कि उनकी पार्टी कभी सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ओछी राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को धार्मिक आधार पर बांटना चाहती है। हमारे नीति के विरोधियों और विभाजनकारी ताकतों के साथ कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष गठबंधन नहीं होगा। मैं दृढ़ता से कहता हूं कि हमारा द्रमुक या भाजपा के साथ कोई गठजोड़ नहीं होगा।’’
साथ ही, उन्होंने चेन्नई के लिए परंदुर में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे स्थापित करने के प्रस्ताव पर द्रमुक सरकार की आलोचना की और कहा कि इस कदम से कई हजार परिवार बेघर हो जाएंगे और आसपास में कृषि पर भी बुरा असर पड़ेगा।
विजय ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की आलोचना करते हुए कहा कि वह परंदुर के लोगों से मिलने तक नहीं गए। उन्होंने कहा, ‘‘वे भी हमारे ही लोग हैं... अगर आप परंदुर क्षेत्र के लोगों से मिलने नहीं जाते, तो मैं उन्हें सचिवालय लाकर आपसे मिलवाने को तैयार हूं।’’
कार्यकारिणी की बैठक में विजय को गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया और दो करोड़ सदस्यों को नामांकित करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का भी संकल्प लिया गया।
विजय मतदाताओं से मिलने और पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के लिए सितंबर से दिसंबर तक राज्यव्यापी दौरा करेंगे।
एक प्रस्ताव में केंद्र से श्रीलंका से कच्चातिवु द्वीप वापस लेने की मांग की गई। एक अन्य प्रस्ताव में नयी दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के दौरान उनके साथ किए गए ‘व्यवहार’ को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार की निंदा की गई।
प्रस्ताव में कहा गया कि टीवीके राज्य में आम किसानों के हित से जुड़े मुद्दों को उठाएगी।
भाषा
देवेंद्र