बॉलीवुड हस्तियों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर शोक जताया
यासिर रंजन
- 12 Jun 2025, 09:52 PM
- Updated: 09:52 PM
नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, और अल्लू अर्जुन समेत कई हस्तियों ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 242 यात्री सवार थे और इस दुर्घअना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
शाहरुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अहमदाबाद में हुए हादसे की खबर सुनकर दिल से दुख हुआ है... पीड़ितों, उनके परिजनों और सभी प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।’’
अक्षय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एअर इंडिया दुर्घटना से स्तब्ध और अवाक हूं। प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’’
अक्षय ने अपनी आने वाली तेलुगू फिल्म ‘कन्नप्पा’ के लिए सह-कलाकार विष्णु मांचू के साथ एक ‘प्रोमोशन’ कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है। मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को होने वाले इस कार्यक्रम में टीम को फिल्म का ‘ट्रेलर’ जारी करना था।
अभिनेता आमिर खान के बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के आधिकारिक ‘एक्स’ ‘हैंडल’ ने एक बयान में कहा, ‘‘आज हुई दुखद विमान दुर्घटना से हम बहुत दुखी हैं। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।’’
विमान दुर्घटना के बाद बृहस्पतिवार को अभिनेता सलमान खान ने भी ‘इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग’ के लिए एक प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिया।
आलिया ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ ‘स्टोरीज’ पर पोस्ट किया, ‘‘यह विनाशकारी है। सभी यात्रियों और चालक दल के लिए मुझे दिल से दुख है।’’
अर्जुन ने कहा, ‘‘पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले। यह सचमुच दिल दहला देने वाला है।’’
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा, ‘‘मैं विमान में सवार सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं। यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए भी प्रार्थना।’’
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, ‘‘अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर दिल से दुख हुआ। लोगों की जान बचाने और घायलों के ठीक होने के लिए चमत्कार की प्रार्थना कर रहा हूं।’’
विक्की कौशल ने कहा, ‘‘विमान में 242 लोगों के सवार होने की खबर से दिल बैठ गया। सभी की सुरक्षा और स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
करण जौहर ने लिखा, ‘‘एअर इंडिया की उड़ान के बारे में विनाशकारी खबर.... मैं विमान में सवार सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं...।’’
ईशान खट्टर ने कहा कि वह दुर्घटना के बारे में सुनकर व्यथित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
जाह्नवी कपूर ने पोस्ट किया, ‘‘अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से स्तब्ध हूं।’’
रितेश ने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं सभी यात्रियों, उनके परिवारों और सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय में मैं उन सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’’
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने एक पोस्ट में लिखा, ‘‘आज एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रभावित लोगों के परिवारों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकती।’’
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ है।’’
अभिनेता सोनू सूद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के लिए प्रार्थना।”
अभिनेत्री सह भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, ‘‘अहमदाबाद विमान दुर्घटना की खबर बेहद दुखद और दर्दनाक है। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करती हूं।’’
भाषा यासिर