दिल्ली, लंदन में संकट प्रबंधन टीम गठित की गईं : विमान हादसे के बाद ब्रिटिश संसद को बताया गया
पारुल माधव
- 12 Jun 2025, 09:40 PM
- Updated: 09:40 PM
(अदिति खन्ना)
लंदन, 12 जून (भाषा) ब्रिटेन ने एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार लोगों के परिजनों की मदद के लिए दिल्ली और लंदन में संकट प्रबंधन टीमें गठित की हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने बृहस्पतिवार को देश की संसद को यह जानकारी दी।
लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
लैमी ने हाउस ऑफ कॉमन्स में दिए एक आपात बयान में कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे। हालांकि, मंत्री ने ब्रिटिश नागरिकों की संख्या नहीं बताई, लेकिन खबरों के मुताबिक, एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार 242 लोगों में से 53 ब्रिटेन के नागरिक थे।
लैमी ने सांसदों से कहा, “मेरी संवेदनाएं और मुझे यकीन है कि पूरे सदन की संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जो आज भारत में हुए दुखद विमान हादसे से प्रभावित हुए हैं।”
उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि ब्रिटिश नागरिक भी इस विमान पर सवार थे और मैं पुष्टि कर सकता हूं कि एफसीडीओ (विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय) स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर ब्रिटिश नागरिकों और उनके परिजनों की मदद के लिए तत्काल काम कर रहा है और उसने दिल्ली और लंदन दोनों जगहों पर संकट प्रबंधन टीम गठित कर दी है।”
लैमी के बयान के बाद हाउस ऑफ कॉमन्स की अध्यक्ष लूसी पॉवेल ने दिन की कार्रवाही शुरू करते हुए सदन को इस “दुखद” हादसे के बारे में जानकारी दी।
पॉवेल ने कहा, “मैं यह कहकर अपनी बात शुरू करना चाहती हूं कि पूरे सदन और सरकार की संवेदनाएं अहमदाबाद (भारत) से गैटविक (लंदन) जाने वाली उड़ान संख्या एआई171 में सवार लोगों के परिजनों के साथ हैं, जो दुर्घटना का शिकार हो गई है।”
उन्होंने कहा, “इस घटना के बारे में लगातार जानकारियां सामने आती रहेंगी और यह निस्संदेह उन परिवारों के लिए चिंता का बड़ा कारण है, जो अपने प्रियजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं। हम उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। सरकार भारत और ब्रिटेन में प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।”
विभिन्न दलों के सांसदों ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की।
भाषा पारुल