मेघालय : बचाव कर्मियों को मिला व्यक्ति का शव इंदौर के लापता पर्यटक का होने का संदेह
यासिर सुभाष
- 02 Jun 2025, 08:20 PM
- Updated: 08:20 PM
शिलांग/इंदौर, दो जून (भाषा) मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के सोहरा इलाके में 23 मई को लापता हुए पर्यटक दंपति की तलाश के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बचाव कर्मियों को सोमवार को सड़ी-गली हालत में एक शव मिला, जिसके इंदौर निवासी राजा रघुवंशी नाम के व्यक्ति का होने का संदेह है। हालांकि, उनके परिवार के एक सदस्य ने शव की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मेघालय पुलिस ने बताया कि बचाव कर्मियों की एक अन्य टीम शव बरामद करने के लिए सोहरा में एक गहरी खाई में स्थित उस स्थान की ओर जा रही है, जहां ड्रोन की मदद से इसका पता लगाया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ड्रोन का उपयोग कर रहे बचाव कर्मियों ने सोहरा क्षेत्र में वेइसाडोंग झरने के पास एक पुरुष का शव पड़ा पाया है। हमें लगता है यह राजा रघुवंशी का शव होगा।’’
उन्होंने बताया कि शव बरामद कर लिए जाने के बाद, उसकी पहचान करने के लिए पुलिस परिवार के सदस्यों को बुलाएगी।
अधिकारी ने बताया रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय में छुट्टियां मनाने के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे, जिसके बाद से उन दोनों का पता लगाने की कोशिशें की जा रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘खोज अभियान जारी है। हम बचाव कार्य में मदद के लिए अर्धसैनिक बलों को बुलाने की योजना बना रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में भारी वर्षा, भूस्खलन और कम दृश्यता बचाव दलों के लिए बड़ी चुनौतियां रही हैं।
इस बीच, मध्यप्रदेश में इंदौर के पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) राजेश कुमार त्रिपाठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें ताजा जानकारी मिली है कि मेघालय पुलिस ने खोज अभियान के दौरान एक शव बरामद किया है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने इस शव की पहचान अपने भाई राजा रघुवंशी के तौर पर की है।’’
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि राजा रघुवंशी का शव कितने दिन पुराना है और उनकी मौत कैसे हुई।
त्रिपाठी ने बताया कि मेघालय पुलिस का खोज अभियान जारी है और उसे राजा रघुवंशी की लापता पत्नी सोनम के बारे में फिलहाल कोई भी सुराग नहीं मिला है।
मेघालय में अपनी पत्नी सोनम के साथ लापता राजा रघुवंशी का परिवार इंदौर में ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। इस जोड़े की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को 'हनीमून' मनाने के लिए मेघालय के लिए रवाना हुए थे।
मध्यप्रदेश से सांसद शंकर लालवानी और सुमेर सिंह सोलंकी ने इससे पहले, मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई. नोंग्रांग और मुख्य सचिव डी. पी. वहलांग के साथ बचाव कार्यों की समीक्षा की थी।
मेघालय पुलिस के अनुसार, दंपति किराये के एक स्कूटर पर सवार होकर 22 मई को मावलखियात गांव पहुंचा था। वे नोंग्रियात गांव में प्रसिद्ध ‘लीविंग रूट ब्रिज’ देखने के लिए एक घाटी से नीचे उतरे, जहां वे रात भर एक ‘होमस्टे’ में ठहरे थे।
पुलिस ने बताया कि 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे के बाहर मिला था।
भाषा यासिर