ईरान ने परमाणु हथियार बनाने लायक संवर्धित यूरेनियम के भंडार में वृद्धि की :आईएईए
एपी धीरज दिलीप
- 31 May 2025, 08:25 PM
- Updated: 08:25 PM
वियना, 31 मई (एपी) अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने शनिवार को एक गोपनीय रिपोर्ट में खुलासा किया कि ईरान ने अपने यूरेनियम संवर्द्धन भंडार को हथियार स्तर तक बढ़ा दिया है।
आईएईए ने ईरान से तत्काल अपने रुख में बदलाव करने और एजेंसी की जांच का अनुपालन करने को कहा गया है।
आईएईए की यह रिपोर्ट ऐसे समय सामने आई है, जब ईरान और अमेरिका संभावित परमाणु समझौते को लेकर कई दौर की वार्ता कर चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मामले में किसी समझौते पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।
वियना स्थित आईएईए की इस रिपोर्ट का एसोसिएटेड प्रेस ने अवलोकन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 17 मई तक ईरान के पास 60 प्रतिशत तक संवर्धित यूरेनियम 408.6 किलोग्राम था, जो फरवरी की पिछली रिपोर्ट से 133.8 किलोग्राम अधिक है।
यह हथियार बनाने के लिए जरूरी 90 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम से एक कदम पीछे है। फरवरी में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ईरान के पास 60 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम का भंडार 274.8 किलोग्राम है।
आईएईए की नयी रिपोर्ट पर ईरान की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। आईएईए की रिपोर्ट में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया है कि ईरान अब ‘‘ऐसी सामग्री का उत्पादन करने वाला एकमात्र गैर-परमाणु हथियार संपन्न देश है।’’
एजेंसी ने कहा कि यह ‘गंभीर चिंता’ का विषय है।
निगरानी संस्था के अनुसार, यदि 60 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम को 90 प्रतिशत तक और सवंर्धित कर दिया जाए, तो सैद्धांतिक रूप से लगभग 42 किलोग्राम यूरेनियम एक परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त है।
आईएईए की तिमाही रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 17 मई तक ईरान के पास कुल संवर्धित यूरेनियम भंडार 9,247.6 किलोग्राम का था, जिसमें निम्न स्तर तक संवर्धित यूरेनियम भी शामिल है। इस प्रकार उसके कुल यूरेनियम भंडार में फरवरी की रिपोर्ट के बाद 953.2 किलोग्राम की वृद्धि हुई है।
ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। हालांकि, आईएईए प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने चेतावनी दी है कि ईरान के पास हथियार स्तर तक संवर्धित यूरेनियम का पर्याप्त भंडार है, जिससे वह चाहे तो कई परमाणु बम बना सकता है।
ईरानी अधिकारी लगातार संकेत दे रहे हैं कि उनका देश परमाणु बम बनाने की कोशिश कर सकता है।
इस बीच, इजराइल ने इस रिपोर्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार की रिपोर्ट एक स्पष्ट चेतावनी है कि ‘‘ईरान अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को पूरा करने के लिए पूरी तरह से दृढ़ है।’’
बयान में कहा गया कि आईएईए की रिपोर्ट ‘‘वर्षों से अपनाए इजराइल के रुख की पुष्टि करता है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम का उद्देश्य शांतिपूर्ण नहीं है।’’
ग्रॉसी ने शनिवार को कहा कि वह ईरान में कई स्थानों पर पाए गए यूरेनियम के अवशेषों को लेकर आईएईए की वर्षों से जारी जांच में ‘‘ईरान के पूर्ण और प्रभावी सहयोग के अपने तत्काल आह्वान को दोहराते हैं।’’
आईएईए ने शनिवार को सदस्य देशों के साथ 22 पृष्ठ की एक दूसरी गोपनीय रिपोर्ट भी साझा की है, जिसका एसोसिएटेड ने अवलोकन किया है। इसे ग्रॉसी ने पिछले साल नवंबर में 35-सदस्यीय आईएईए शासी परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव के बाद तलब किया गया था।
इस कथित ‘व्यापक रिपोर्ट’ में आईएईए ने कहा कि ईरान के कई अघोषित स्थानों पर उसके निरीक्षकों को यूरेनियम के अवशेष मिले और उनकी जांच के दौरान ईरान का सहयोग ‘‘संतोषजनक नहीं रहा’’।
आईएईए की शनिवार की रिपोर्ट यूरोपीय देशों द्वारा उठाए जाने वाले संभावित कदमों का आधार बन सकती है, जिससे ईरान और पश्चिमी देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है।
एपी धीरज