गाजियाबाद में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, एक कांस्टेबल की मौत और कई अन्य घायल
सं आनन्द खारी
- 26 May 2025, 02:55 PM
- Updated: 02:55 PM
(तस्वीरों सहित)
नोएडा/गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 26 मई (भाषा) गाजियाबाद जिले में वांछित अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस के एक दल पर एक समूह ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे एक कांस्टेबल की मौत हो गई और कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नोएडा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि घटना रविवार देर रात गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव की है जब नोएडा के थाना फेज-तीन में दर्ज एक मामले में वांछित अपराधी कादिर को पकड़ने के लिए पुलिस दल छापेमारी करने गया था।
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार नोएडा पुलिस ने छापा मारकर कादिर को पकड़ लिया लेकिन जब पुलिस कादिर को अपने साथ ले जा रही थी तभी पंचायत भवन के पास छिपे उसके साथियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी और पथराव कर अपराधी को छुड़ा लिया।
गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बदमाशों ने कई गोलियां चलाईं जिसमें से एक गोली कांस्टेबल सौरभ कुमार देशवाल के सिर में लग गई।
उन्होंने बताया कि सौरभ को तुरंत गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि उपनिरीक्षक सचिन राठी, उदित सिंह, सुमित, निखिल सहित कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।
सूचना मिलने पर गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह घटना की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचीं। नोएडा थाना फेज-तीन के उप निरीक्षक सचिन ने मसूरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बाद में नोएडा पुलिस ने कादिर को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे मसूरी पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस उपायुक्त तिवारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है और कादिर के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
नोएडा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कादिर के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं और वह थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर है।
शामली जिले के निवासी कांस्टेबल सौरभ देशवाल नोएडा के फेज-तीन थाने में तैनात थे। कांस्टेबल की मौत पर शोक प्रकट करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उनके निधन से पुलिस विभाग को भारी क्षति हुई है।’’
इस बीच, गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कांस्टेबल के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर अपने वेतन से एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में तैनात सभी पुलिसकर्मी अपना एक दिन का वेतन कांस्टेबल के परिजनों को सहायता राशि के रूप में देंगे। उन्होंने बताया कि अनुमानित तौर पर यह राशि करीब 75 लाख रुपये की होगी।
भाषा सं आनन्द