जासूसी मामले में कई यूट्यूब चैनल जांच के दायरे में हैं : हरियाणा की शीर्ष अधिकारी
सुभाष प्रशांत
- 20 May 2025, 10:20 PM
- Updated: 10:20 PM
चंडीगढ़, 20 मई (भाषा) हरियाणा के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि यह पता लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है कि क्या और लोग भारत के खिलाफ जासूसी में शामिल हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कई यूट्यूब चैनल जांच के दायरे में हैं।
पिछले दो सप्ताह में जासूसी के आरोप में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जांच से पता चला है कि उत्तर भारत में कथित तौर पर पाकिस्तान से जुड़ा जासूसी नेटवर्क सक्रिय है।
गिरफ्तार किये गए लोगों में दो महिलाएं -- हरियाणा निवासी ज्योति मल्होत्रा, जिसके यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रमशः 3.77 लाख सब्सक्राइबर और 1.33 लाख फॉलोअर है, और पंजाब की 31 वर्षीय गजाला -- कथित तौर पर नयी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं।
हरियाणा की कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, सुमिता मिश्रा ने कहा कि जासूसी के आरोप में की गई गिरफ्तारियों पर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘अभियान जारी है। इसमें (जासूसी में) और भी लोग शामिल रहे होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’
मिश्रा ने कहा कि कई यूट्यूब चैनलों की जांच की जा रही है और उन्होंने बताया कि ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग मंच पर कई चैनल नये नामों से शुरू हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना या दुष्प्रचार फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी भी आपत्तिजनक लिंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘(जांच आगे बढ़ने पर) कई चीजें सामने आ सकती हैं।’’
एक सवाल के जवाब में मिश्रा ने कहा कि पुलिस मुख्यालय और सीआईडी स्तर पर एक प्रकोष्ठ सोशल मीडिया सामग्री पर नजर रख रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘देश में कड़ी सुरक्षा के बीच, हम हर चीज को समग्रता में देख रहे हैं, चाहे वह स्लीपर सेल हो, पाकिस्तान से जुड़ी गतिविधियां हों या फिर अवैध अप्रवासियों से जुड़ा मामला हो।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या ज्योति मल्होत्रा (33) पहले भी पाकिस्तान जा चुकी है, मिश्रा ने कहा कि वैध पासपोर्ट और वीजा पर हर कोई कानूनी रूप से यात्रा करने के लिए स्वतंत्र है।
उन्होंने यूट्यूबर पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘लेकिन बाद में कुछ पैटर्न सामने आते हैं।’’
हिसार की रहने वाली ज्योति, जो ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थी, को 16 मई को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था।
अब कड़ी निगरानी किये जाने और एहतियात बरतने के बारे में पूछे गए एक अन्य सवाल पर अधिकारी ने कहा, ‘‘ये भारत सरकार के स्तर पर शुरू होते हैं। केंद्र अपनी एजेंसियों के माध्यम से नजर रखता है। मुझे लगता है कि हमारे दृष्टिकोण में पूरी तरह से बदलाव आया है, जिसके परिणामस्वरूप सतर्कता बढ़ा दी गई है और इसे बनाए रखा जाएगा।’’
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), खुफिया ब्यूरो और सैन्य खुफिया अधिकारी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रहे हैं।
हिसार में हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एजेंसियां उसकी यात्रा के विवरण की भी जांच कर रही हैं, क्योंकि उसने कथित तौर पर पाकिस्तान, चीन और कुछ अन्य देशों की यात्रा की थी।
भाषा सुभाष