प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे, जवानों से बात की
वैभव पवनेश
- 13 May 2025, 04:05 PM
- Updated: 04:05 PM
नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की सुबह पंजाब में आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे और वहां वायु सेना के जवानों से बातचीत की।
उन्होंने इस मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर कहा कि सशस्त्र बलों ने हमारे देश के लिए जो कुछ किया है, उसके लिए भारत सदा उनके प्रति आभारी रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘‘आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। सशस्त्र बल हमारे देश के लिए जो भी करते हैं, उसके लिए भारत उनका सदा आभारी रहेगा।’’
मोदी की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद हो रही है। इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में छह-सात मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पड़ोसी देश में और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।
आदमपुर एयरबेस देश का दूसरा सबसे बड़ा वायु सेना केंद्र है।
प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय वायु सेना के आदमपुर बेस जाने का फैसला भी एक स्पष्ट संदेश देता है क्योंकि पाकिस्तान ने इस केंद्र पर एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को ध्वस्त करने का झूठा दावा किया था।
भारत-पाक के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान एक ब्रीफिंग में रक्षा बलों ने पाकिस्तान के ‘झूठे दावों’ को स्पष्ट तरीके से खारिज कर दिया था।
दोनों देशों ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी।
हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसने अभियान को केवल स्थगित किया है और पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में सोमवार को पड़ोसी देश को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत ‘परमाणु ब्लैकमेल’ को बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने विश्व को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि ‘आतंकवाद एवं व्यापार’ तथा ‘आतंकवाद एवं बातचीत’ साथ -साथ नहीं चल सकते।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद के खिलाफ नयी नीति है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अभियान स्थगित किया है तथा इस अभियान का भविष्य पड़ोसी देश के बर्ताव पर निर्भर करेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं।’’
भारतीय वायु सेना ने सोमवार को कहा कि उसके सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां पूरी तरह परिचालन में हैं और जरूरत पड़ने पर कोई भी मिशन चलाने को तैयार हैं।
वायु अभियान महानिदेशक एयर मार्शल ए. के. भारती ने कहा, ‘‘हमने दोहराया है कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और (पाकिस्तान में) उनके बुनियादी ढांचे के खिलाफ थी। हालांकि, यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों का समर्थन करने का फैसला किया, जिसके कारण हमें उसी तरह जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।’’
भाषा वैभव