शर्मा ने भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर सवाल उठाने के लिए गहलोत पर निशाना साधा
पारुल माधव
- 05 May 2025, 10:14 PM
- Updated: 10:14 PM
वडोदरा, पांच मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के नर्मदा जिले में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास राजस्थान के अपने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फैसले पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत की सोमवार को आलोचना की।
शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि गहलोत ने अपना “मानसिक संतुलन” खो दिया है। उन्होंने गुजरात के वडोदरा शहर से एकता नगर के लिए रवाना होने से पहले यह टिप्पणी की, जहां सरदार पटेल को समर्पित 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की राजस्थान इकाई वडोदरा से लगभग 100 किलोमीटर दूर नर्मदा जिले के केवड़िया (जिसे अब एकता नगर के नाम से जाना जाता है) स्थित टेंट सिटी में अपने विधायकों और सांसदों के लिए पांच मई से सात मई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है।
नर्मदा जिले में जारी एक विज्ञप्ति में भाजपा ने कहा कि प्रशिक्षम शिविर का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और इसमें शर्मा भी हिस्सा लेंगे।
गहलोत ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में तीन दिवसीय शिविर के लिए राजस्थान के बजाय गुजरात को चुनने के प्रदेश भाजपा के फैसले पर सवाल उठाया।
उन्होंने लिखा, “यह बहुत आश्चर्यजनक है कि आज से मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल समेत पूरी राजस्थान सरकार एक आलीशान रिजॉर्ट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए गुजरात जा रही है... क्या भाजपा आलाकमान को लगता है कि राजस्थान सरकार विफल हो गई है और इसलिए उसे प्रशिक्षण देने की जरूरत है?”
पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया, “ऐसे प्रशिक्षण सत्र राजस्थान में क्यों नहीं आयोजित किए जा सकते? जब कांग्रेस शासन (2023 में) के दौरान जयपुर और उदयपुर में जी-20 जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं, तो भाजपा विधायकों और मुख्यमंत्री का प्रशिक्षण राजस्थान के बाहर आयोजित करने की आवश्यकता क्यों पड़ी?”
शर्मा ने गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की ऐसी “मानसिकता और दोहरे मापदंड” ही चुनावों में विपक्षी दल के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार हैं।
वडोदरा में राजस्थान के मूल निवासियों की ओर से आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने कांग्रेस पर जाति और तुष्टिकरण की राजनीति करने तथा भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “गहलोत ने गुजरात के नर्मदा जिले में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए भाजपा की आलोचना की है। मुझे लगता है कि गहलोत अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।”
उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास आयोजित किया जाएगा, जो सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित स्मारक है, जिन्होंने राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों की कई रियासतों का सफलतापूर्वक विलय करके स्वतंत्रता के बाद भारत को एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह स्मारक हमें एकता का संदेश देता है।”
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब कुछ राज्यों तक ही सीमित रह गई है, क्योंकि उसने आजादी के आंदोलन और राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल जैसे महान नेताओं के योगदान को नजरअंदाज किया।
शर्मा ने कहा, “गहलोत साहब, आपको लोगों की भावनाओं को समझने की जरूरत है। आपको अपनी आंखें खोलने और यह देखने की जरूरत है कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का क्या योगदान था। चूंकि, आप और आपकी पार्टी में ऐसी सोच का अभाव है, इसलिए कांग्रेस पार्टी अब कुछ राज्यों तक सीमित रह गई है। यह विशिष्ट मानसिकता और दोहरे मापदंड (चुनावों में) कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार हैं।”
भाषा पारुल