केएफसीसी ने गायक सोनू निगम के खिलाफ शुरू किया ‘असहयोग’ अभियान
प्रीति माधव
- 05 May 2025, 08:34 PM
- Updated: 08:34 PM
बेंगलुरु, पांच मई (भाषा) ‘कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स’ (केएफसीसी) ने बेंगलुरू में हाल ही में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान कन्नड़ समुदाय के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में बॉलीवुड के गायक सोनू निगम के विरोध में ‘असहयोग’ अभियान की सोमवार को घोषणा की।
कर्नाटक रक्षण वेदिके के नारायण गौड़ा गुट ने निगम की टिप्पणी के खिलाफ शहर में प्रदर्शन किया।
बेंगलुरु में 25 अप्रैल को एक कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान एक दर्शक द्वारा कन्नड़ में गाना गाने की मांग करने पर सोनू निगम ने कहा था,‘‘कन्नड़..कन्नड़… पहलगाम में हुई घटना के पीछे यही वजह है।’’
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी जिसमें कर्नाटक के दो लोग भी शामिल थे।
कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गायक के खिलाफ तीन मई को अवलाहल्ली पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
केएफसीसी के अध्यक्ष एम. नरसिम्हुलु ने संवाददाताओं से कहा कि गायक के साथ असहयोग तब तक जारी रहेगा जब तक वह कर्नाटक के लोगों से बिना शर्त माफी नहीं मांग लेते।
नरसिम्हुलु ने कहा, ‘‘कर्नाटक भर में सोनू निगम के साथ असहयोग किया जाएगा। यह बिलकुल प्रतिबंध जैसा है। उन्हें कर्नाटक की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने यह फैसला लेने से पहले निगम से बातचीत करने की कोशिश की थी तो उन्होंने (नरसिम्हुलु) कहा कि उन्होंने उनसे (निगम) संपर्क करने का प्रयास किया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली क्योंकि गायक का फोन बंद था।
कर्नाटक फिल्म संगीतकार संघ के महासचिव धर्म विश ने कहा, ‘‘सोनू निगम भारत और कन्नड़ की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं में से एक हैं। विवाद उनकी प्रतिभा को लेकर नहीं है, बल्कि उन्होंने जो कहा, उससे है। कन्नड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। किसी राज्य के व्यक्ति या लोगों की तुलना आतंकवादियों से करना बेहद खराब है।’’
कर्नाटक रक्षण वेदिके के संयोजक टी. ए. नारायण गौड़ा के नारायण गौड़ा गुट ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि निगम ने कार्यक्रम के दौरान ‘‘पागलपन दिखाया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में सैकड़ों गाने गाए हैं, इसलिए उनके प्रशंसकों ने उनसे सिर्फ कन्नड़ में एक गाना गाने के लिए कहा था। वह या तो गा सकते थे, मना कर सकते थे या चुप रह सकते थे। उन पर कोई दबाव नहीं था। प्रशंसकों के अनुरोध को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ना पूरी तरह से अनुचित था।’’
बेंगलुरू ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक सी. के. बाबा ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच तेज करेगी।
उन्होंने बताया कि गायक को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया है और उन्हें अगले सप्ताह जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
बाबा ने कहा, ‘‘शो के दौरान जब दर्शकों में से कुछ लोगों ने कन्नड़ भाषा में गाना गाने के लिए कहा तो निगम ने आपत्तिजनक बयान दिया। इसलिए हमने अवलाहल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है और इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक मामले को संभाल रहे हैं। मामला कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से जुड़ा है।’’
उन्होंने पुन: कहा कि निगम को नोटिस जारी कर दिया गया है और उनके पेश होने के बाद घटना की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगेगा और फिर मामले में आगे जांच की जाएगी।
बाबा ने बताया कि निगम के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘कन्नड़ में गाना गाने के लिए अनुरोध करना और कश्मीर में हुई घटना के बीच कोई संबंध नहीं था। फिर भी, उन्होंने उसी तर्ज पर एक बयान दिया जिससे कन्नड़ लोगों की भावनाएं आहत हुईं। इसलिए, हमने मामला दर्ज किया है। हम जल्द ही उन्हें तलब करेंगे।’’
भाषा प्रीति