बीएपी के विधायक पटेल को एसीबी ने रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार किया
नोमान नरेश
- 04 May 2025, 07:13 PM
- Updated: 07:13 PM
जयपुर, चार मई (भाषा) राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के एक मामले में रविवार को भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति विजय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी रविंद्र कुमार ने शिकायत दी थी कि विधायक जयकृष्ण पटेल द्वारा उन पर अवैध खनन का आरोप लगाकर विधानसभा में बार बार प्रश्न लगाते हुए दबाव बनाकर रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।
मेहरड़ा के अनुसार आरोपी विधायक ने परिवादी की खानों से जुड़े तीन सवाल विधानसभा में लगाए थे। विधायक ने ये सवाल वापस लेने के लिए पैसे मांगे थे और इसकी पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपए आज उन्हें दिए गए। उनसे आगे पूछताछ की जा रही है। वहीं कार्रवाई के दौरान नकदी लेकर चले गए एक व्यक्ति की पहचान व तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
मेहरड़ा ने कहा,‘‘बागीदौरा से विधायक जयकृष्ण पटेल को आज एसीबी की टीम ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इसके लिए कई दिनों से काम चल रहा था।’’
पकड़ने की कार्रवाई यहां विधायक क्वार्टर परिसर में हुई।
उन्होंने कहा कि रिश्वत मांग के अनुरूप बीस लाख रूपये लेने हेतु आरोपी विधायक पटेल आज जयपुर आये थे। एसीबी की टीम ने कार्रवाई कर विधायक पटेल व दलाल विजय कुमार को परिवादी से 20 लाख रुपए की रिश्वत प्राप्त करने पर गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि रिश्वत के रूप में दी गई राशि अभी बरामद नहीं हुई क्योंकि जब तक एसीबी की टीम पहुंचती विधायक का आदमी नकदी से भरा बैग लेकर वहां से जा चुका था। यह आदमी कौन था इस बारे में विधायक से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा,‘‘ट्रैप की कार्रवाई के दौरान विधायक के हाथ धुलवाए गए तो उनकी उंगलियों पर रंग आया। इससे स्पष्ट है कि उन्होंने रिश्वत के रूप में दी गई नकदी को छुआ व गिना है।’’
अधिकारी ने कहा कि एसीबी के पास सारी कार्रवाई के आडियो वीडियो के रूप में पर्याप्त साक्ष्य हैं।
उन्होंने बताया कि परिवादी की कुछ खदान हैं और आरोपी विधायक ने उससे जुड़े तीन सवाल विधानसभा में लगाए हैं। विधायक की ओर से परिवादी से संपर्क कर कहा गया कि अगर वह पैसे देते हैं तो वे ये प्रश्न वापस ले लेंगे।
मेहरड़ा के अनुसार विधायक व परिवादी की बांसवाड़ा में मुलाकात हुई और इसमें विधायक को एक लाख रुपए दिए गए। उन्होंने बताया कि विधायक की ओर से शुरुआत 10 करोड़ रुपए की मांग से हुई थी लेकिन बाद में 2.5 करोड़ रुपए किस्तों में देना तय हुआ। परिवादी इसकी पहली किस्त के रूप में आज 20 लाख रुपए देने के लिए गया था।
उन्होंने बताया कि इस ट्रैप कार्रवाई के बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को जानकारी दे दी गई थी। शर्मा के पास गृह विभाग भी है।
वहीं बांसवाड़ा से सांसद और भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत ने कहा कि पूरी जानकारी सामने आने के बाद ही इस मामले में पार्टी कोई फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि अगर विधायक की गलती सामने आती है तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी नहीं तो उनके साथ खड़ी होगी।
उल्लेखनीय है कि पटेल बांसवाड़ा जिले के आदिवासी बहुल बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं। पटेल (38) ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के साथ हुए उपचुनाव में बागीदौरा विधानसभा सीट जीती थी।
कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के लोकसभा चुनाव-2024 से पहले भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हुई थी। राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में बीएपी के चार विधायक हैं।
अधिकारियों के अनुसार राजस्थान में एसीबी ने पहली बार किसी मौजूदा विधायक के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की है।
भाषा पृथ्वी
नोमान