बलात्कार एवं यौन उत्पीड़न मामले में अदालत में पेश होने के बाद ब्रांड को मिली सशर्त जमानत
रंजन अविनाश
- 02 May 2025, 08:05 PM
- Updated: 08:05 PM
लंदन, दो मई (एपी) लंदन की एक अदालत ने चार महिलाओं के साथ बलात्कार एवं यौन उत्पीड़न के मामले में हास्य अभिनेता रसेल ब्रांड को शुक्रवार को सशर्त जमानत दे दी।
ब्रांड (49) ने मामले में कोई दलील नहीं दी। पिछले महीने आरोप लगाए जाने के बाद सुनवाई के लिए यहां वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत पहुंचे अभिनेता को छायाकारों ने घेर रखा था।
मुख्य मजिस्ट्रेट पॉल गोल्डस्प्रिंग ने ब्रांड को 30 मई को मध्य लंदन स्थित केन्द्रीय आपराधिक न्यायालय में उपस्थित होने को कहा तथा उन्हें इस शर्त पर जमानत दी कि वह न्यायालय को सूचित करेंगे कि वह कहां रह रहे है, ब्रिटेन में या अमेरिका में।
अभिनेता फिलहाल फ्लोरिडा में रहते हैं, लेकिन उन्हें भविष्य में सभी अदालती पेशी में उपस्थित होना अनिवार्य है और यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा।
खुली कमीज और जींस पहने ब्रांड अदालत के कटघरे में बैठकर आरोपों के विवरण को ध्यान से सुन रहे थे। उन्होंने केवल अपना नाम, जन्मतिथि, पता और यह पुष्टि करने के लिए बात की कि वह अपनी जमानत की शर्तों को समझते हैं।
अदालत में पहुंचने पर पुलिस ने जब भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो उसमें शामिल एक व्यक्ति चिल्लाया ‘‘रसेल ब्रांड, कानून से ऊपर कोई भी नहीं है।’’
हास्य अभिनेता, लेखक और ‘‘गेट हिम टू द ग्रीक’’ के अभिनेता के खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज हैं।
कथित अपराध 1999 और 2005 के बीच हुए थे - इनमें से एक इंग्लैंड के समुद्र तटीय शहर बोर्नमाउथ में और अन्य तीन सेंट्रल लंदन के वेस्टमिंस्टर इलाके में।
सितंबर 2023 में, ब्रिटिश मीडिया संस्थान चैनल फोर और संडे टाइम्स ने चार महिलाओं द्वारा ब्रांड के खिलाफ यौन उत्पीड़न या बलात्कार किए जाने के दावे प्रकाशित किए थे।
अभिनेता से पुलिस ने आरोपों के बारे में पूछताछ की है, जिसका उन्होंने खंडन किया है। उन्होंने "बिना सहमति वाली गतिविधि" में शामिल होने से इनकार किया है।
आरोप लगने के बाद एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ब्रांड ने कहा कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के अवसर का स्वागत करते हैं।
ब्रांड ने रेडियो और टेलीविज़न पर कई शो किए हैं और ड्रग्स तथा शराब के खिलाफ अपने संघर्ष को दर्शाते हुए संस्मरण लिखे हैं।
वह कई हॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए हैं। उन्होंने 2010 में पॉप स्टार कैटी पेरी से विवाह किया, लेकिन 2012 में दोनों का तलाक हो गया।
उन्होंने हाल ही में कहा था कि अब वह अमेरिका में रह रहे हैं।
भाषा रंजन