भूस्खलन प्रभावित जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए बहाल
योगेश सुरेश
- 23 Apr 2025, 05:05 PM
- Updated: 05:05 PM
जम्मू, 23 अप्रैल (भाषा) भूस्खलन प्रभावित जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को तीन दिन बाद बुधवार को एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया, जबकि फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के वास्ते कटरा से नयी दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन शुरू की गई है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
कश्मीर को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाले एवं सभी मौसम में कारगर इस राजमार्ग को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पयर्टक स्थल पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर खोल दिया गया है। यह राजमार्ग रविवार तड़के बादल फटने और भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था।
घातक आतंकवादी हमले के बाद हजारों पर्यटक कश्मीर से वापस लौट रहे हैं तथा अधिकारी उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पर्यटकों का पलायन देखना बेहद ‘दुखद’ है।
अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "पहलगाम में कल हुए दुखद आतंकवादी हमले के बाद हमारे मेहमानों का घाटी से पलायन देखना दुखद है, लेकिन साथ ही हम यह भी अच्छी तरह समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं। डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करने के लिए काम कर रहे हैं, वहीं श्रीनगर और जम्मू के बीच एनएच-44 को एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया है।"
उन्होंने कहा, "मैंने प्रशासन को श्रीनगर और जम्मू के बीच यातायात को सुगम बनाने का निर्देश दिया है, ताकि पर्यटक वाहन निकल सकें। यह नियंत्रित और संगठित तरीके से करना होगा, क्योंकि सड़कें अब भी कई स्थानों पर चलायमान हैं और हम फंसे हुए सभी वाहनों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम इस समय वाहनों की पूरी तरह से मुक्त आवाजाही की अनुमति नहीं दे पाएंगे और हमें उम्मीद है कि हर कोई हमारे साथ सहयोग करेगा।"
अब्दुल्ला ने सोमवार को सड़क मार्ग का निरीक्षण किया था और राजमार्ग को सर्वोच्च प्राथमिकता पर खोलने की आवश्यकता पर बल दिया था। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को रामबन लौटते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया है कि राजमार्ग को 24 घंटे के भीतर एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को एकतरफा यातायात के लिए चालू कर दिया गया है।’’
इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि श्री माता वैष्णो देवी (एसएमवीडी) कटरा स्टेशन से नयी दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है, ताकि फंसे हुए यात्रियों की मदद की जा सके और यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को समायोजित किया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन सभी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और सभी से सहयोग करने तथा आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करता है।’’
प्रवक्ता ने बताया कि विशेष ट्रेन के लिए कटरा, उधमपुर और जम्मू स्टेशन के काउंटर पर टिकट उपलब्ध होंगे। यह ट्रेन रियासी जिले के कटरा स्टेशन से रात नौ बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और रात नौ बजकर 48 मिनट से नौ बजकर 50 मिनट तक दो मिनट के लिए उधमपुर में रुकेगी तथा रात 11 बजे से पांच मिनट के लिए जम्मू में रुकेगी।
भाषा योगेश