कांग्रेस सांसद रंधावा ने शिअद अध्यक्ष पद के चुनाव निलंबित करने की मांग की, पार्टी ने पलटवार किया
शफीक माधव
- 10 Apr 2025, 10:22 PM
- Updated: 10:22 PM
चंडीगढ़, 10 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) को अपने अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया निलंबित करने का निर्देश देने का आग्रह किया है।
उन्होंने ‘‘सदस्यता डेटा में पारदर्शिता की कमी और पार्टी के भीतर कलह’’ का आरोप लगाया है।
रंधावा के पत्र पर शिअद नेतृत्व की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई, जिसमें आरोप लगाया गया कि रंधावा ने विद्रोही अकाली गुट के साथ मिलकर कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देश पर ऐसा किया।
शिअद 12 अप्रैल को अमृतसर में श्री दरबार साहिब परिसर के तेजा सिंह समुंदरी हॉल में अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए आम प्रतिनिधि सत्र आयोजित करेगा।
पिछले साल नवंबर में सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि अकाल तख्त ने उन्हें 2007 से 2017 तक शिअद और उसकी सरकार द्वारा की गई ‘‘गलतियों’’ के लिए ‘तनखैया’ (धार्मिक कदाचार का दोषी) घोषित किया था।
इस साल जनवरी में पार्टी की कार्यसमिति ने बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। इसके बाद शिअद ने नया सदस्यता अभियान चलाया।
कांग्रेस सांसद ने नौ अप्रैल को आयोग को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराने की शिअद की घोषणा ‘‘गंभीर कानूनी और प्रक्रियात्मक चिंताएं’’ पैदा करती है।
रंधावा ने आरोप लगाया कि ‘‘मंडल, जिला या राज्य स्तर पर’’ इसके हालिया सदस्यता अभियान के परिणाम के बारे में कोई विवरण सार्वजनिक रूप से जारी नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि नामांकित सदस्यों की संख्या और एकत्रित कुल सदस्यता शुल्क के बारे में भी जानकारी गुप्त रखी गयी है। बैंक खातों के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है, जिसमें ये धनराशि जमा की गई है।’’
रंधावा के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि उन्होंने इसे अपने ‘‘आकाओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देश पर लिखा है, जो विद्रोही अकाली गुट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’
वह गुरप्रताप सिंह वडाला और शिअद विधायक मनप्रीत सिंह अयाली के नेतृत्व वाले विद्रोही गुट का जिक्र कर रहे थे, जो अकाल तख्त द्वारा नियुक्त समिति का हिस्सा हैं। ये समिति पार्टी की सदस्यता का अभियान चला रही है।
चीमा ने कहा कि रंधावा द्वारा निर्वाचन आयोग को दी गई शिकायत ‘‘शिअद को फिर से मैदान में आने से रोकने का हताशा भरा एक प्रयास’’ है।
भाषा शफीक