मान ने हमले के मामले में न्याय का आश्वासन दिया: कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ का परिवार
राखी सुरेश
- 31 Mar 2025, 09:21 PM
- Updated: 09:21 PM
चंडीगढ़, 31 मार्च (भाषा) कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के परिवार ने सोमवार को कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सेना अधिकारी पर हुए "हमले" के मामले में न्याय मिलेगा।
मुख्यमंत्री मान से यहां मुलाकात के बाद कर्नल बाठ की पत्नी जसविंदर कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में परिवार को सोमवार को मिलने का समय दिया था।
कर्नल बाठ ने हाल ही में पटियाला में पार्किंग विवाद को लेकर पंजाब पुलिस के 12 कर्मियों पर उनके और उनके बेटे पर हमला करने का आरोप लगाया था।
बाठ के परिवार ने मामले की सीबीआई जांच कराये जाने, आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और पटियाला के एसएसपी के तबादले की मांग की है।
कौर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, "मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का वादा किया है... मैं उन्हें सलाम करती हूं। उन्होंने कहा कि न्याय मिलेगा और वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मुख्यमंत्री मान ने मेरे सिर पर हाथ रखा और कहा कि मैं पंजाब की बेटी हूं। उन्होंने हमारी बात धैर्यपूर्वक सुनी। मुझे भरोसा दिया गया है कि न्याय होगा।"
इस बीच, इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख ए.एस. राय ने सोमवार को पटियाला के लोगों से अपील की कि यदि किसी के पास इस हमले से जुड़ा कोई 'वीडियो रिकॉर्डिंग' या अन्य सबूत है तो वे एसआईटी को उपलब्ध कराएं।
पंजाब पुलिस ने इस घटना के लगभग एक हफ्ते बाद कर्नल बाठ के बयान के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की थी।
कर्नल बाठ ने हाल ही में उच्च अदालत में एक याचिका दायर कर मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी को सौंपने की मांग की है।
यह घटना तब हुई जब बाठ और उनके बेटे पटियाला में सड़क किनारे एक ढाबे पर खाना खा रहे थे।
बाठ ने आरोप लगाया है कि चार पुलिस निरीक्षक रैंक के अधिकारी और उनके सशस्त्र अधीनस्थों ने बिना किसी उकसावे के उन पर हमला किया, उनका आईडी कार्ड और मोबाइल फोन छीन लिया और उन्हें "फर्जी एनकाउंटर" की धमकी दी। यह घटना सार्वजनिक स्थल पर हुई और सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
बाठ ने अपनी याचिका में यह भी आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस के अंतर्गत निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।
इस हमले में कर्नल बाठ का हाथ टूट गया, जबकि उनके बेटे के सिर में चोट आई।
पंजाब पुलिस ने पहले कहा था कि इस मामले में शामिल सभी 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।
भाषा
राखी