पत्रकार जतिंदर कौर तूर को चमेली देवी जैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया
देवेंद्र पारुल
- 22 Mar 2025, 08:58 PM
- Updated: 08:58 PM
नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) पत्रकार जतिंदर कौर तूर को वर्ष की उत्कृष्ट महिला मीडियाकर्मी के लिए चमेली देवी जैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
मीडिया फाउंडेशन ने निर्भीक पत्रकारिता के लिए इस वर्ष का विश्व नाथ-दिल्ली प्रेस पुरस्कार ‘स्क्रॉल’ के रोकीबुज जमान को दिया, जबकि लैंगिक आधार पर पत्रकारिता के लिए कमला मनकेकर पुरस्कार ‘बहनबॉक्स’ की प्रियंका तुपे को प्रदान किया।
जतिंदर कौर तूर को ‘द कारवां’ में प्रकाशित मानवाधिकार उल्लंघन पर उनकी खोजी रिपोर्ट के लिए चमेली देवी जैन पुरस्कार से नवाजा गया।
‘द मीडिया फाउंडेशन’ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तूर की निडर पत्रकारिता और गहन विश्लेषण के जरिये महत्वपूर्ण मुद्दे सामने लाए गए, जिसके लिए उन्हें इस वर्ष का चमेली देवी जैन पुरस्कार मिला।
बयान के मुताबिक, जमान को विश्व नाथ-दिल्ली प्रेस पुरस्कार ‘‘गरीब अल्पसंख्यक समुदायों के संघर्षों पर उनकी बेहतरीन खबरों’’ के लिए दिया गया। इसमें कहा गया है कि उनके काम ने व्यवस्थागत अन्याय पर प्रकाश डाला है और उन लोगों की आवाज को बुलंद किया है, जिन्हें अक्सर अनसुना कर दिया जाता है।
बयान के अनुसार, तुपे को हाशिये पर पड़े समुदायों की महिलाओं द्वारा झेले जाने वाले भेदभाव और हिंसा पर उनकी प्रभावशाली पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया।
मीडिया फाउंडेशन ने कहा कि तुपे के काम ने लैंगिक आधार पर असमानताओं और प्रणालीगत पूर्वाग्रहों को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बयान में कहा गया है कि मीडिया फाउंडेशन की स्थापना 1979 में आपातकाल के बाद अभिव्यक्ति और प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए की गई थी।
स्वतंत्रता सेनानी चमेली देवी जैन के नाम पर दिया जाने वाला चमेली देवी जैन पुरस्कार सामाजिक मुद्दों, राजनीति, लिंग आधारित न्याय, मानवाधिकार, स्वास्थ्य आदि पर प्रभावशाली पत्रकारिता करने वाली महिला पत्रकारों के काम को मान्यता देता है।
लिंग आधारित मुद्दों पर पत्रकारिता के लिए कमला मनकेकर पुरस्कार, जिसका नाम स्वतंत्रता के बाद की अग्रणी पत्रकार के नाम पर रखा गया है, लिंग आधारित मुद्दों और भारत के सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक जीवन के साथ उनके अंतर्संबंधों पर पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए सम्मान स्वरूप दिया जाता है।
निर्भीक पत्रकारिता के लिए विश्व नाथ-दिल्ली प्रेस पुरस्कार, दिल्ली प्रेस के संस्थापक विश्व नाथ की स्मृति में स्थापित किया गया है।
बयान में कहा गया है, ‘‘मीडिया फाउंडेशन पुरस्कार हासिल करने वालों को उनके साहस, प्रतिबद्धता और पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए बधाई देता है। इन पुरस्कारों के जरिये निर्भीक पत्रकारिता और सत्य के प्रति समर्पण की भावना का सम्मान किया जाता है।’’
भाषा देवेंद्र