महिला दिवस: राज्य सरकार के सभी पुरुष कर्मचारी लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण के लिए शपथ लेंगे
हक
- 07 Mar 2025, 04:56 PM
- Updated: 04:56 PM
पटना, सात मार्च (भाषा) बिहार सरकार के सभी पुरुष कर्मचारी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शपथ लेंगे कि वे महिलाओं और बालिकाओं के प्रति किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या हिंसा के खिलाफ खड़े होंगे।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को दुनिया भर में मनाया जाता है।
बिहार के समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव (एसीएस) और बिहार महिला एवं बाल विकास निगम (डब्ल्यूसीडीसी) की अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बमराह ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को लिखे पत्र में उन्हें 8 मार्च को अपने-अपने जिलों में कार्यक्रम आयोजित करने और विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं तथा लड़कियों को सम्मानित करने के लिए कहा है।
बमराह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सभी डीएम को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने-अपने जिलों में कार्यक्रम (सांस्कृतिक) आयोजित करने और विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली कम से कम 6 से 10 महिलाओं और लड़कियों (निजी क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं सहित) को सम्मानित करने के लिए कहा गया है। सम्मानित होने वालों को जिला प्रशासन प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और स्मार्ट ब्रांडेड घड़ियां (2000 रुपये मूल्य की) भी देगा।’’
उन्होंने बताया कि सभी पुरुष सरकारी कर्मचारी और अधिकारी महिलाओं और बालिकाओं के प्रति किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या हिंसा के खिलाफ एकजुट होने की शपथ लेंगे।
अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष का थीम सभी के लिए समान अधिकार, सशक्तीकरण और अवसर प्रदान करने तथा एक समावेशी भविष्य के लिए कार्य करने का आह्वान करता है, जिसमें कोई भी पीछे न रह जाए।
बमराह का कहना है, ‘‘इसका उद्देश्य अगली पीढ़ी- युवाओं, विशेषकर युवतियों और किशोरियों को स्थायी परिवर्तन के उत्प्रेरक के रूप में सशक्त बनाना है।’’
एसीएस ने कहा कि शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सभी पुरुष सरकारी कर्मचारी भी शपथ लेंगे, जिसमें वे महिलाओं के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और समावेशी वातावरण बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देंगे।
उनके मुताबिक, सभी पुरुष कर्मचारी एक स्व-घोषणा पत्र (प्रतिबद्धता को लेकर) भी भरेंगे और इस पर हस्ताक्षर करेंगे कि वे लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेंगे।
एसीएस ने कहा कि जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों के कल के कार्यक्रमों की गतिविधियों को डब्ल्यूसीडीसी और केंद्र सरकार के संबंधित विभागों की वेबसाइटों पर अपलोड करने के लिए कहा गया है।
भाषा अनवर