क्रेमलिन ने कहा, 2022 का यूक्रेनी आदेश जेलेंस्की को पुतिन के साथ बातचीत करने से रोकता है
एपी पारुल माधव
- 05 Mar 2025, 10:25 PM
- Updated: 10:25 PM
मॉस्को, पांच मार्च (एपी) रूस ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति का साल 2022 का एक आदेश वोलोदिमीर जेलेंस्की को उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में शामिल होने से रोकता है, ऐसे में सवाल उठता है कि तीन साल से अधिक समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए संभावित शांति वार्ता में कौन हिस्सा ले सकता है।
क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने मॉस्को में अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के “रूसी पक्ष के साथ बातचीत में शामिल होने पर अभी भी कानूनी तौर पर रोक है।”
पेस्कोव ने कहा कि जेलेंस्की का मंगलवार को रूस के साथ जल्द से जल्द शांति वार्ता के लिए तत्परता व्यक्त करना “सकारात्मक” घटनाक्रम है। हालांकि, उन्होंने यूक्रेनी आदेश की ओर इशारा करते हुए कहा, “लेकिन स्थिति अब भी नहीं बदली है।”
रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों के संदर्भ में हाल-फिलहाल में न तो यूक्रेन और न ही पश्चिमी देशों के किसी अधिकारी ने इस यूक्रेनी आदेश पर कुछ कहा है। जेलेंस्की ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के सात महीने बाद सितंबर 2022 में इस आदेश पर दस्तखत किए थे।
ट्रंप प्रशासन ने जेलेंस्की पर युद्ध की समाप्ति का दबाव बनाने के लिए यूक्रेन को दी जाने वाली महत्वपूर्ण सैन्य सहायता सोमवार को निलंबित कर दी थी। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप को खुश करने के जेलेंस्की के प्रयासों के बाद यह सहायता बहाल की जाएगी या नहीं।
फ्रांस सरकार की प्रवक्ता सोफी प्राइमास ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि जेलेंस्की अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के साथ वाशिंगटन की यात्रा कर सकते हैं।
प्राइमास ने कहा, “ऐसी संभावना है कि राष्ट्रपति मैक्रों यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ वाशिंगटन की यात्रा कर सकते हैं।” हालांकि, उन्होंने इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।
हालांकि, बाद में मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि फिलहाल राष्ट्रपति की वाशिंगटन की यात्रा की कोई योजना नहीं है।
मैक्रों के कार्यालय और फ्रांस सरकार के प्रवक्ता के बयानों के बीच इस अंतर का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है।
जेलेंस्की, मैक्रों और स्टॉर्मर ने ट्रंप के साथ बातचीत के लिए पिछले हफ्ते वाशिंगटन का अलग-अलग दौरा किया था।
युद्ध के शुरुआती महीनों में जेलेंस्की ने पुतिन के साथ व्यक्तिगत बैठक का बार-बार आह्वान किया था, लेकिन उन्हें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। सितंबर 2022 में क्रेमलिन के यूक्रेन के चार क्षेत्रों-दोनेत्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जापोरिज्जिया का रूस में अवैध रूप से विलय करने की घोषणा करने के बाद जेलेंस्की ने एक आदेश पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि पुतिन के साथ बातचीत करना असंभव हो गया है।
एपी पारुल