गुप्ता ने दिल्ली बजट में महिला सुरक्षा, वित्तीय सहायता पर ध्यान केंद्रित करने को प्राथमिकता दी
देवेंद्र माधव
- 05 Mar 2025, 08:25 PM
- Updated: 08:25 PM
नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार के प्रथम बजट से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को महिला सुरक्षा, वित्तीय सहायता, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए विभिन्न समूहों के साथ कई बैठकें कीं।
उन्होंने 24 से 26 मार्च के बीच पेश किये जाने वाले ‘विकसित दिल्ली बजट’ के लिए जानकारी जुटाने के वास्ते महिला समूहों, निजी स्कूल संघों और व्यापार निकायों के साथ भी बातचीत की।
गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में ‘महिला संवाद’ के दौरान महिला समूहों के साथ विस्तृत चर्चा की, जहां प्रतिभागियों ने सुरक्षा, वित्तीय सशक्तीकरण, बेहतर शैक्षणिक अवसरों, सीसीटीवी कैमरों को लगाये जाने और स्वच्छता सुविधाओं तक पहुंच के बारे में चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा, ‘‘विकसित दिल्ली बजट 2025-26 की अपेक्षाओं एवं सुझावों के लिए विभिन्न महिला संगठनों के साथ विस्तृत संवाद किया गया। इस दौरान महिला सशक्तीकरण एवं कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस सार्थक चर्चा में प्राप्त सुझावों को आगामी बजट के प्रारूप में शामिल करने की दिशा में कार्य किया जायेगा।’’
निजी स्कूल संघों के साथ अपनी बैठक के बाद गुप्ता ने निजी और सरकारी स्कूलों के बीच की खाई को पाटने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य यह है कि स्कूल विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें और उन्हें सहयोग दें जबकि हम मिलकर दिल्ली की शिक्षा प्रणाली को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए काम करें।’’
मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में व्यापार संगठनों से भी मुलाकात की और उनके सुझाव मांगे तथा अगले तीन दिन में झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर महिलाओं और युवाओं से सीधे बातचीत करने की योजना की घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली का आगामी बजट लोगों की उम्मीदों को पूरा करने वाला होगा।’’ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी वादों को लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में पोस्टर लगाकर भाजपा सरकार को आठ मार्च तक महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने संबंधी उसके चुनावी वादे की याद दिलाई।
जवाब में गुप्ता ने ‘आप’ के इस अभियान को खारिज करते हुए कहा, ‘‘किसी को हमें यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि कितने दिन बचे हैं... हम अपने एजेंडे के अनुसार काम करेंगे।’’
पिछले महीने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद अब सभी की नजरें आगामी बजट पर टिकी हैं, जिसे मुख्यमंत्री ने जनता का बजट करार दिया है।
भाषा
देवेंद्र