तेल-तिलहन कारोबार में घट-बढ़ का रुख
राजेश राजेश अजय
- 20 May 2025, 06:46 PM
- Updated: 06:46 PM
नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) देश के तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को खाद्य तेल-तिलहनों में घट-बढ़ का रुख दिखाई दिया। एक ओर जहां, सरसों तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम में सुधार दिखा वहीं कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। मूंगफली तथा सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर रहे।
मलेशिया एक्सचेंज में दोपहर 3.30 बजे सुधार चल रहा था। शिकॉगो एक्सचेंज कल रात मजबूत बंद हुआ था और फिलहाल यहां घट-बढ़ का रुख है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों की मंडियों में सीमित आवक और मांग बने रहने के बीच इसके दाम में मामूली सुधार आया। वहीं कम उपलब्धता रहने और हल्की मांग की वजह से बिनौला तेल कीमत में भी सुधार आया।
दूसरी ओर, मलेशिया में कच्चे पामतेल (सीपीओ), पामोलीन तेल का दाम कुछ दिन पहले के मुकाबले कम तो हुआ है और यह सोयाबीन के दाम के आसपास मंडरा रहा है। लेकिन जब तक यह दाम सोयाबीन तेल से पर्याप्त कम नहीं होगा तब तक इसकी मांग में इजाफा नहीं होगा और इसके खपने की दिक्कत रहेगी। अपेक्षा के अनुकूल मांग कम रहने के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम में गिरावट दिखी।
आयात लागत से कम दाम पर सोयाबीन डीगम की बिकवाली जारी रहने के बीच सोयाबीन तेल-तिलहन तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुकाबले काफी कमजोर हाजिर दाम के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि मौजूदा असमंजस की स्थिति के बीच के सारे अंशधारक बेहाल हैं। आयातकों की हालत यह है कि वे लागत से कम दाम पर खाद्य तेल (सोयाबीन डीगम) बेच रहे हैं क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति माल को रोकने की सुविधा नहीं देती। उपभोक्ता इसलिए परेशान हैं कि खाद्य तेलों के थोक दाम काफी कम हुए हैं पर मूंगफली तेल जैसे खाद्य तेल के खुदरा दाम अब भी पहले की तरह ऊंचाई पर मंडरा रहे हैं। सरकार को इन विसंगतियों को दूर करने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,575-6,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,775-6,150 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,260-2,560 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,975 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,460-2,560 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,460-2,595 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,450-4,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,200-4,250 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश