आवक कम रहने के बीच सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, बिनौला तेल में सुधार
राजेश राजेश अजय
- 06 May 2025, 08:19 PM
- Updated: 08:19 PM
नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) मंडियों में आवक कम रहने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम सुधार दर्शाते बंद हुए। वहीं विदेशों में दाम में आई गिरावट के कारण सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के भाव अपरिवर्तित बंद हुए।
मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट जारी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक काफी कम है जो मंगलवार को घटकर लगभग 4.50 लाख बोरी रह गई। कच्ची घानी की बड़ी तेल मिलों ने सरसों के दाम 50 रुपये क्विंटल तक बढ़ाया भी है। सरसों और मूंगफली की तो आवक कम थी ही, बिनौला की उपलब्धता काफी कम है। इस आवक में कमी के कारण सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में सुधार आया।
वहीं, विदेशों में खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के कारण सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं। सीपीओ का दाम टूटने के बाद इसका भाव अब लगभग सोयाबीन तेल के आसपास हो गया है लेकिन सीपीओ के खपने के लिए इस तेल को और सस्ता होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि देश के आयातकों को भारी नुकसान है क्योंकि उन्होंने आयात के सौदे ऊंचे दाम पर खरीद रखे हैं और दाम टूटने के कारण यहां सस्ते में बेचने की मजबूरी को देखते हुए स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,240-6,340 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,650-6,025 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,225-2,525 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,355-2,455 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,355-2,480 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,575 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,450-4,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,150-4,200 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश