मेट गाला में सब्यसाची के डिजाइन किये परिधान में नजर आए शाहरुख खान
राखी पवनेश
- 06 May 2025, 06:10 PM
- Updated: 06:10 PM
नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने सोमवार रात न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला में शिरकत की और सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किए गए काले रंग के परिधान, क्रिस्टल चेन व 'स्टाइलिश स्टिक' के साथ जलवा बिखेरा।
विश्व स्तर पर भारत के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक 'किंग खान' ने बाहें फैलाकर अपनी विशिष्ट मुद्रा प्रस्तुत कर वहां एकत्रित भीड़ का दिल जीत लिया, जिनमें से कुछ उनसे परिचत थे और कुछ अपरिचित।
जब विदेशी मीडिया के एक सदस्य ने 59 वर्षीय सुपरस्टार से अपना परिचय देने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं शाहरुख हूं।"
उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई प्रशंसकों ने शाहरुख की विनम्रता की प्रशंसा की, जबकि कुछ ने अज्ञानता के लिए अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की आलोचना की।
शाहरुख ने अपने गले में एक हार में 'के' अक्षर के आकार का क्रिस्टल जड़ित पेंडेंट पहना हुआ था, जो शायद उनके उपनाम 'किंग खान' का प्रतीक था। सोमवार रात न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित सितारों से भरे इस कार्यक्रम के नीले कालीन पर चलते हुए अभिनेता ने उत्साहित प्रशंसकों का सौम्यता के साथ अभिवादन स्वीकार किया।
इस कार्यक्रम में पहली बार शरीक हुए शाहरुख ने टस्मानियाई ऊन से बना लंबा कोट पहना था, जिसे जापानी हॉर्न बटन, सिल्क शर्ट, ऊनी ट्राउजर और साटन कमरबंद के साथ तैयार किया गया।
सब्यसाची ने बताया कि यह कोट हाथ से तैयार किया गया है।
इस वर्ष के मेट गाला का विषय "सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल" है ।
शाहरुख ने 'टाइम' को बताया कि यह उनके लिए देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर था।
उन्होंने कहा, “भारत आज वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है, और इस थीम में कला के ज़रिए क्रांति व समाधान की बात कही गई, जो मुझे पसंद आई।”
सब्यसाची ने कहा, “जब आपके पास शाहरुख खान जैसे व्यक्ति हों, तो वही सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है। वह जादूगर, सुपरस्टार और आइकन हैं।”
शाहरुख और उनकी प्रबंधक पूजा डडलानी शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचे थे और अभिनेता के सब्यसाची के डिजाइन वाले कपड़े पहनने की पुष्टि सोमवार सुबह पूजा ने की थी।
मेट गाला एक फैशन कार्यक्रम है जो हर साल न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए धन जुटाने के लिए आयोजित किया जाता है। यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित और ग्लैमरस फैशन कार्यक्रम है, जिसमें कई हस्तियां और फैशन जगत के लोग भाग लेते हैं।
भाषा राखी